LSG vs MI Eliminator: लखनऊ और मुंबई के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत, जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में बुधवार 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के तहत लखनऊ सुपरजाइंट्स का सामना मुंबई इंडियंस होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं मैच में टॉस करीब आधे घंटे पहले यानी 7:00 हो जाएगा।
लखनऊ और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले इस एलिमिनेटर मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की विभिन्न टीवी चैनलों के जरिए लाइव देख सकते हैं।इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग फ्री में जिओ सिनेमा ऐप पर की जा सकती है। इन दोनों ही प्लेटफार्म पर हिंदी,अंग्रेजी समेत तमाम भारतीय भाषाओं में मैच का प्रसारण किया जाएगा।
आईपीएल की सभी ताजा अपडेट आप हमारी वेबसाइट पर निरंतर पा ही रहे हैं और इस मुकाबले का कवरेज भी आपको यहां मिलने वाला है। लखनऊ सुपरजाइंट्स और मुंबई इंडियंस ने लीग स्टेज के तहत शानदार प्रदर्शन करके प्लेऑफ में जगह बनाने का काम किया। दोनों टीमों की निगाहें फाइनल में पहुंचने पर रहने वाली हैं।
ऐसे में माना जा रहा है कि लखनऊ और मुंबई के बीच करो या मरो की जंग होगी। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में बने रहना है तो हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी ।वहीं हारने वाली टीम का खिताबी सपना टूट जाएगा। मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास कुछ सबसे सफल टीम है जो अब तक पांच बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। वहीं पिछले सीजन यानी 2022 में डेब्यू करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स एक भी बार खिताब नहीं जीत पाई है।