×

 बारिश से धुला KKR vs SRH मैच तो फिर किस टीम को मिलेगा फाइनल का टिकट, जानिए क्या कहता है नियम 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन में पहले क्वालीफायर मैच के तहत केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच से पहले जिस बात की चर्चा है, वह है बारिश। मौजूदा सीजन में बारिश की भेंट तीन मुकाबले चढ़ चुके हैं।

KKR vs SRH Live Streaming कितने बजे से शुरू होगा क्वालीफायर मैच, जानिए मैच की टाइमिंग और कब-कहां कैसे देखें लाइव

ऐसे में सवाल यह है कि क्या कोलकाता और हैदराबाद के मैच बार बारिश का खतरा मंडरा रहा है क्या ?अहमदाबाद में 21 मई को कोलकाता  और हैदराबाद के बीच क्वालीफायर 1 मैच में बारिश की संभावना ना के बराबर है। मौसम विभाग के मुताबिक 21 मई को अहमदाबाद कौ मौसम सुहाना होगा और धूम खिलेगी। हालांकि दूसरी पारी में ओस अहम भूमिका निभाएगी। मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो ओवर्स में कटौती देखने को मिलेगी।

KKR vs SRH IPL 2024 पहले क्वालीफायर मैच में मुश्किल में फंसेगी केकेआर, अचानक सामने आई चौंकाने वाली वजह
 

भारी बारिश होने की स्थिति में मैच को कम से कम 5-5 ओवरों का कराने की कोशिश होगी। अगर यह संभव नहीं हो पाया  तो फिर मैच को रिजर्व डे पर खेला जाएगा।रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा जहां पर पिछले दिन बारिश के कारण छूट गया था।

KKR vs SRH के बीच फाइनल के लिए होगी जंग, जानिए कैसी रहने वाली है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

अगर बारिश की वजह से रिजर्व डे भी धुल जाता है तो केकेआर की टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि लीग स्टेज के दौरान प्वाइंट्स टेबल में केकेआर की टीम टॉप पर रही थी। केकेआर की टीम 14 मैचों में 20 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी। सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम 14 मैचों में 17 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी। फैंस उम्मीद करेंगे कि पूरे ओवर का ही खेल देखने को मिले