×

KKR VS RR:मैच में लगे 23-चौके-18 छक्के, यशस्वी ने गेंदबाजों को जमकर धुना, देखें मैच हाईलाइट्स-VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में गुरुवार को केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली, जहां कोलकाता को 9 विकेट से शर्मनाक हार मिली । राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल की तूफानी पारी के दम पर एकतरफा अंदाज में जीत दर्ज की।इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने घातक प्रदर्शन करते हुए चार विकेट लेते हुए केकेआर को 150 रन के भीतर ही सीमित रखा था।

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल में मची उथल-पुथल, देखें ताजा अपडेट 
 

इस मुकाबले के तहत दोनों टीमों की ओर से 23 चौके और 18 छक्के देखने को मिले।कोलकाता के लिए वेंकटेश अय्यर ने जमकर छक्के उड़ाए।उन्होंने 42 गेंदों में दो चौके और 4 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 42 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 57रन की पारी खेली।कप्तान नीतीश राणा ने 17 गेंदों में दो चौके की मदद से 22 रन की पारी खेली।जेसन रॉय ने 10 रन की पारी में दो चौके लगाए,वहीं सुनील नरेन भी 6 रन की पारी में एक चौका लगा सके।

वहीं इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल कोलकाता के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे।उन्होंने47 गेंदों में नाबाद 98 रन ठोके ।इस दौरान 13 चौके और 5 छक्के जड़ने का काम किया।वहीं कप्तान संजू सैमसन ने 29 गेंदों में दो चौके और 5 छक्कों की मदद से 48 रन की पारी खेली।

IPL 2023, KKR vs RR Live: वेंकेटश अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, कोलकाता ने राजस्थान को दिया 150 रनों का लक्ष्य
 

मुकाबले की बात करें तो केकेआर ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में  8 विकेट पर 149 रन बनाने का काम किया।वहीं इसके जवाब 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की।राजस्थान रॉयल्स ने अपनी इस धमाकेदार जीत के साथ ही प्लेऑफ की दावेदारी मजबूत कर ली है।

Yuzvendra Chahal ने किया बड़ा कारनामा, IPL इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम