KKR vs DC मुकाबले में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, मैच से पहले जानिए पिच रिपोर्ट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के 47 वें मैच के तहत सोमवार, 29 अप्रैल को केकेआर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होने वाला है। दोनों टीमों के बीच मैच ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें दमदार हैं।ऐसे में इस मैच के तहत रनों की बरसात हो सकती है और एक हाईस्कोरिंग मैच भी देखने को मिल सकता है।
KKR vs DC Dream11 आज के मैच के लिए इन खिलाड़ियों पर लगाएं दांव, जानिए किसे बनाए कप्तान
CSK vs SRH चेन्नई ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बनी पहली टीम
क्योंकि 260 प्लस भी यहां चेज हो चुका है।इसी साल पंजाब किंग्स ने ये कमाल किया था। अगर कोलकाता में ओस पड़ी तो फिर रन चेज आसान हो जाएगी। ऐसे में रनों का कोलाहल कोलकाता में देखने को मिलने वाला है। पहली पारी का औसत स्कोर यहां 163 के करीब है।
IPL 2024 हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट झटककर Tushar Deshpande ने किया यह बड़ा कारनामा
बता दें कि कोलकाता और दिल्ली के बीच आईपीएल के इतिहास में 33 मैच खेले गए हैं, इनमें से 17 मैच कोलकाता ने और 15 मैच दिल्ली ने जीते हैं। एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।ऐसे में कहा जा सकता है कि दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला अब तक रहा है।