×

Jos Buttler शतक ही नहीं बल्कि महारिकॉर्ड से भी चूक गए, विराट को पछाड़ने का था मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। राजस्थान रॉयल्स के स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को खेले गए मैच में विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो की, लेकिन वह शतक लगाने से चूक गए। जोस बटलर ने हैदराबाद के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने का काम किया। जोस बटलर ने 59 गेंदों पर 95 रन बनाए। इस दौरान 10 चौके और 4 छक्के जड़े यानि 14 गेंदों पर 64 रन केवल बाउंड्री से बना दिए।

LIVE RR vs SRH, IPL 2023: बटलर -सैमसन ने खेली ताबड़तोड़ पारी, राजस्थान ने हैदराबाद को दिया बड़ा लक्ष्य
 

जोस बटलर राजस्थान पारी के 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर भुवी  का शिकार बने । बटलर को मैदानी अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने डीआरएस लेने का फैसला किया और यह उनके पक्ष में आया। जोस  बटलर सिर्फ शतक से ही नहीं चूके बल्कि महारिकॉर्ड अपने नाम करने से चूक गए। बटलर अगर शतक लगाते तो वह विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ सकते थे ।

 GT vs LSG Highlights: गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत, लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रनों से हराया
 

बता दें कि विराट कोहली और जोस बटलर के आईपीएल में बराबर 5-5 शतक हैं।अगर जोस बटलर 5 रन और बना लेते तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देते ।लीग में सबसे ज्यादा शतक वेस्टइंडीज के क्रिस के नाम हैं।

IPL 2023 RR vs SRH Live: राजस्थान ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग xi
 

उन्होने छह शतक जड़े हैं।जोस बटलर की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में दो विकेट पर 214 रन बनाए। जोस बटलर जबरदस्त फॉर्म मेंचल रहे हैं।आईपीएल 2023 सीजन के तहत जमकर रन बरसाएं हैं। यही नहीं जोस बटलर  इस सीजन के तहत ऑरेंज कैप जीतने के दावेदार हैं। जोस बटलर के दम पर राजस्थान का ओपनिंग विभाग मजबूत हो जाता है।

IPL 2023 GT vs LSG Live: रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने खेली विस्फोटक पारी , गुजरात ने लखनऊ को दिया 228 रनों का लक्ष्य