IPL 2024 प्लेऑफ ही नहीं बल्कि फाइनल में तक पहुंच सकती है RCB, बना ये गजब का संयोग
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 सीजन के तहत शुरुआत में खराब प्रदर्शन करने वाली आरसीबी की टीम अब विजयी रथ पर इस तरह सवार हुई है कि प्लेऑफ के लिए दावेदारी ठोकने लगी है। आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैच लगातार जीतकर प्लेऑफ की उम्मीदों को बरकरार रखा है।आरसीबी ने 13 मैच खेले हैं, जिसमें से 6 के तहत जीत दर्ज की है, 12 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है।फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली टीम की निगाहें फिलहाल टॉप 4 में अपनी जगह बनाने पर हैं।
बता दें कि आरसीबी को अगर इस सीजन टॉप 4 में जगह बनानी है तो अगले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत हर हाल में दर्ज करनी होगी।इसके साथ ही टीम सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स को एक-एक मैच हारने की दुआ भी करेगी। अगर ऐसा होता है तो इस स्थिति में हैदराबाद और लखनऊ के 14-14 अंक हो जाएंगे।ऐसे में लड़ाई होगी चौथे स्थान की क्योंकि लखनऊ का रनरेट (-0.769) बहुत खराब है।
फिर आरसीबी और लखनऊ के बीच होने वाला मैच एक तरह से नॉकआउट ही बन जाएगा।बेंगलुरु को चेन्नई के खिलाफ यह मैच कम से कम 18 रन से जीतना होगा या रन चेज करते हुए उसे 11 गेंद शेष रहते हुए अपने नाम करना होगा।इस सीजन आरसीबी ने अपने पिछले पांच मैचों में लगातार जीत दर्ज की है।
ऐसा आईपीएल के इतिहास में सिर्फ तीसरी बार हुआ है, जब आरसीबी ने एक सीजन में लगातार पांच या उससे ज्यादा मैच जीते हैं और जब-जब ऐसा हुआ है। तब-तब बेंगलुरु ने फाइनल भी खेला है।2009, 2011 और 2016 में टीम ने लगातार 5 या उससे ज्यादा मैच जीते थे और तीनों ही बार टीम फाइनल भी खेलने में कामयाब रही।ऐसे में आरसीबी के भी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जाग उठी है।