×

IPL 2024 LSG vs MI Highlights मार्कस स्टोइनिस के दम पर जीता लखनऊ, मुंबई को मिली 4 विकेट से हार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 48 वें मैच के तहत लखनऊ सुपरजायंट्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से हुई। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला गया। लखनऊ ने मुंबई को 4 विकेट से रौंदकर जीत दर्ज की।दोनों टीमों के बीच लोस्कोरिंग मैच देखने को मिला।मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस के लिए कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बनाए।

IPL में जन्मदिन पर लगातार फ्लॉप रहे Rohit Sharma, सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े 
 

मुंबई इंडियंस के लिए निहाल वढ़ेरा ने 41 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 46 रन की पारी खेली।वहीं ईशान किशन ने 36 गेंदों में तीन चौके की मदद से 32 रन की पारी खेली।टिम डेविड ने 18 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 35 रन की पारी का योगदान दिया।

IPL 2024 LSG vs MI Live मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रखा 145 का लक्ष्य
 

दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मोहसिन खान ने दो विकेट लिए। वहीं  मार्कस स्टाइनिस, नवीन उल हक, मयंक यादव  और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिए।इसके जवाब में उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19.2 ओवर में 6 विकेट पर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की।

IPL 2024 में BCCI का बड़ा एक्शन, अचानक इस खिलाड़ी को किया बैन, जानें मामला
 

टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 45 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 रन कीपारी खेली। कप्तान केएल राहुल ने 22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन की पारी का योगदान दिया। दीपक हुड्डा ने 18 गेंदों में 18 और निकोलस पूरन ने 14 गेंदों में नाबाद 14 रन बनाए। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने दो विकेट लिए।वहीं नुवान थुषारा, गेराल्ड कोएत्जी और मोहम्मद नबी ने 1-1 विकेट लिया।

 T20 World Cup टीम में Rinku Singh को जगह नहीं मिलने पर भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन