×

IPL 2024 LSG vs GT Highlights लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक, गुजरात टाइटंस  को 33 रनों से हराया
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 के 21 वें मैच के तहत रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच भिड़ंत देखने को मिली।लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात देने का काम किया। मुकाबले की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

IPL 2024 LSG VS GT Live  लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 163 रन बनाए।लखनऊ के लिए मार्कस स्टाइनिस ने 43 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली।कप्तान केएल राहुल ने 31 गेंदों में 33 और निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए।

 4,6,6,6,4 एनरिक नॉर्खिया के लिए काल बने रोमारियो शेफर्ड, एक ओवर में 32 रन ठोककर मचाया तहलका
 

आयुष बडोनी ने 11 गेंदों में 20 रन की पारी का योगदान दिया।उमेश यादव और दर्शन नालकंडे ने 2-2 विकेट झटके।वहीं राशिद खान ने एक विकेट लिया।इसके जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने 18.5 ओवर में 130 रन देकर जीत दर्ज की ।

IPL 2024 MI vs DC वानखेड़े स्टेडियम में होगी रनों की बरसात या लगेगी विकेटों की झड़ी, जानिए कैसा है पिच का मिजाज
 

गुजरात के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। साईं सुदर्शन ने 23 गेंदों में 31, शुभमन गिल ने 21 गेंदों में 19  और राहुल तेवातिया ने 25 गेंदों में 30 रन की पारी खेली। विजय शंकर ने 17 गेंदों में 17 और दर्शन नालकंडे 11 गेंदों में 12 रन बना सके।लखनऊ की ओर से यश ठाकुर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.5 ओवर में एक मेडन किया और 30 रन देकर 5 विकेट लिए।क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 11 देकर तीन विकेट झटके।नवीन उल हक और रवि बिश्नोई ने 1-1 विकेट लिया।