×

IPL 2024 पहली हार के बाद भावुक हुए कप्तान संजू सैमसन, गेंदबाजों पर जमकर बरसे
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 में शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स की आखिरकार जीत की लय टूट गई।राजस्थान रॉयल्स को बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की मौजूदा सीजन केतहत पहली हार रही है।इससे पहले संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम ने लगातार चार मैच जीते ।

IPL 2024 में RR पर GT की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में क्या बदलाव, जानें सभी टीमों का हाल 
 

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत मिली हार से कप्तान संजू सैमसन भी निराश नजर आए। मैच में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर बनाया था तो वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम मैच को करीब ले जाने के साथ पारी की आखिरी गेंद पर इसे अपने नाम किया है। मैच के बाद बात करते हुए संजू सैमसन ने कहा कि मुझे लगता है कि इस मैच की आखिरी गेंद जहां हम इस मैच को हार गए।

IPL 2024 हार के बाद Sanju Samson को एक और बड़ा झटका, बीसीसीआई ने सुना दी सजा 
 

अभी बोलना काफी कठिन है। इस टूर्नामेंट में किसी भी कप्तान के लिए हार के बाद बयान देना सबसे मुश्किल काम है क्योंकि ये बताना पड़ता है कि आखिर किस गलती की वजह से हम मैच में हार गए। जब मैं अपनी भावनाओं को संभाल लूंगा  तो मैं जरूर बताऊंगा।

IPL 2024 RR vs GT Highlights गिल के तूफान में उड़ी राजस्थान, गुजरात ने 3 विकेट से जीता मैच
 

गुजरात टीम को इस जीत का श्रेयस जरूर दिया जाना चाहिए, तब मैं  बल्लेबाजी कर रहा था तो मुझे लगा कि इस पिच पर 180 का स्कोर लड़ने लायक है और 196 रन एक विनिंग स्कोर है।ओस के ना होने पर गेंदबाजों को अपना काम बखूबी करना चाहिए  था।