×

IPL 2023: CSK vs SRH के मैच में क्या बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में 29 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक मैदान पर आमने -सामने होंगी।आईपीएल मैचों में बारिश का ख़लल भी पड़ रहा है।ऐसे में सवाल यह है कि क्या चेन्नई और हैदराबाद के मैच में तो बारिश बाधा नहीं बनने वाली है।हम यहां चेन्नई और हैदराबाद मैच को लेकर पिच और मौसम की बात करने वाले हैं।

IPL 2023 CSK vs SRH: चेन्नई का सामना हैदराबाद से, जानिए कैसा रहेगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

चेपॉक मैदान की पिच की बात करें तो यह स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो रही है। दो मैचों में स्पिनर्स के खाते में 16 विकेट आ गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज इस दौरान 11 विकेट लेने में सफल रहे हैं। चेन्नई के इस मैदान पर बल्लेबाज भी अपना जलवा दिखाने का काम कर सकते हैं।माना जा रहा है कि चेपॉक मैदान पर दोनों टीमें स्पिनर्स पर भरोसा जताएंगी। चेन्नई के मौसम की बात करें तो यह गर्म और उमस भरा है।

IPL 2023:आरसीबी की जीत में भी विलेन बना ये धाकड़ खिलाड़ी, टीम के लिए बना बोझ
 

मौसम में शाम के वक्त खिलाड़ियों को थोड़ी राहत मिलती है लेकिन ऐसी परिस्थितियों में खेलना आसान नहीं होता है। 21 अप्रैल को भी मौसम गर्म रहने वाला है ,तापमान 36 डिग्री तक होगा। शाम के समय जब मैच खेला जाएगा, तब तापमान में गिरावाट आएगी।

सात बजे 32 डिग्री से होते हुए रात 11 बजे तक 31 डिग्री तक पहुंच जाएगा। ह्यूमीडिटी 85 प्रतिशत तक रहेगी। बारिश के कोई आसार नहीं हैं।ऐसे में दोनों टीमों के बीच पूरे ओवर का खेल देखने को मिलने वाला है।सनराइजर्स हैदराबाद की तुलना में चेन्नई सुपरकिंग्स मौजूदा सीजन में बेहतर स्थिति में है।

IPL 2023 DC VS KKR Live: कोलकाता ने दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा 128 रनों का लक्ष्य