×

IPL 2023: विराट कोहली ने बल्ले से मचाया धमाल, T20 क्रिकेट में इतिहास रचकर किया बड़ा कारनामा

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने आरसीबी के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। विराट कोहली ने मुकाबले में 47 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 59 रन की पारी खेलने का काम किया।अपनी इस पारी में विराट कोहली ने इतिहास रचते हुए बड़ा कारनामा कर दिया। पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया ।

IPL 2023, PBKS vs RCB Live: विराट-डुप्लेसी ने खेली विस्फोटक पारी, बैंगलोर ने पंजाब को दिया 175 रनों का लक्ष्य

इसी के साथ विराट ने टी 20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6500 रन पूरे  कर लिए हैं। बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में रही है, जबकि डुप्लेसी  इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते नजर आए। विराट कोहली ने अपनी इस पारी में और भी कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। विराट कोहली आईपीएल इतिहास में 600 चौके पूरे करने 4वाले ओवरऑल तीसरे बल्लेबाज बने तो वहीं ये कमाल करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज भी बनने का गौरव हासिल किया।

IPL 2023 में बीच सीजन में हुआ बहुत बड़ा बदलाव, अचानक Virat Kohli फिर बन गए RCB के कप्तान

 

इस लीग में विराट कोहली  ने अब तक 229 मैचों में 6907 रन बनाए हैं और इसमें 603 चौके और 229 छक्के शामिल हैं। विराट कोहली इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं ।उन्होंने मौजूदा सीजन के तहत लगातार चौथा अर्धशतक जड़ने का काम किया।

IPL 2023 PBKS vs RCB Live: पंजाब ने जीता टॉस, विराट की कप्तानी में उतरी बैंगलोर,देखें प्लेइंग XI

विराट कोहली ने अब तक 6 पारियों में चार अर्धशतक लगाए हैं ।उन्होंने पिछले मैचों में  82,21,61,50,6 और 59 रन की पारी खेली।पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट कोहली की पारी के दम पर ही आरसीबी एक बड़े स्कोर तक पहुंच पाई। आरसीबी ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। विराट कोहली के अलावा  डुप्लेसी ने 56 गेंदों में 5 चौके और इतने छक्के की मदद से 84 रनों की पारी खेली।