IPL 2023: विराट कोहली ने जड़ा दमदार शतक तो स्टेडियम में बैठी अनुष्का शर्मा ने भेजा फ्लाइंग KISS, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बल्ले का जलवा दिखाते हुए शानदार शतक जड़ दिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली। विराट कोहली की पारी के दम पर ही आरसीबी गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में 198 रनों का लक्ष्य रख पाई। वैसे इस मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।
सोशल मीडया प वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने शतक बनाने के बाद अनुष्का शर्मा की ओर देखकर जश्न मनाया, जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को फ्लाइंग किस दिया है।
इस मैच में गुजरात टाइटंस के कप्तान हा्र्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टॉस हारकर पहले खेलते हुए आरसीबी ने विराट कोहली के शतक के दम पर 20 ओवर 197 रन बनाए। विराट कोहली की पारी के दम पर ही आरसीबी मुकाबले में इतने बड़ा स्कोर खड़ा कर पाई है।बता दें कि आरसीबी के लिए यह मैच जीतना काफी जरूरी है तभी वह मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ कक प्लेऑफ का टिकट ले पाएगी।आपको बता दें कि आसीबी के सबसे बड़े खिलाड़ी विरा टकोहली मौजूदा सीजन के तहत जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।