IPL 2023: प्लेऑफ को लेकर तस्वीर हुई साफ, इन चार टीमों का क्वालिफाई करना तय
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन रोमांचक मोड़ पर आ गया है, जहां टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर जंग चल रही है।प्लेऑफ को लेकर भी तस्वीर लगभग साफ हो गई।हालांकि कुछ टीमों के बीच प्लेऑफ में पहुंचने को लेकर सीधी जंग चल रही है। लेकिन हम यहां गौर कर रहे हैं कि कौन सी चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती हैं।
IPL 2023 GT vs SRH: गुजरात-हैदराबाद करेंगी बदलाव, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
अगर मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर बात की जाए तो गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स का प्लेऑफ में पहुंचना तय नजर आ रहा है, लेकिन बाकी बचे दो स्थानों के लिए जंग कड़ी चल रही है।अंक तालिका के आखिरी दो स्थानों के लिए मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स दावेदार हैं।गुजरात टाइटंस के 12 मैच में अंक तालिका में 16 अंक हैं।
GT vs SRH के बीच आज होगी टक्कर, जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल
अगर टीम बाकी दो मैच में से एक भी जीत लेती तो वह प्लेऑफ का टिकट ले लेगी। चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावना भी प्लेऑफ में पहुंचने की नजर आती है। चेन्नई के 13 मैच में 15 अंक हैं , यानि आखिरी मैच में जीत उसके 17 अंक कर सकती है।वहीं अगर उसे हार भी मिलती है तो वह 15 अंक के साथ प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है।चेन्नई का नेट रन रेट बाकी टीमों से अच्छा है।
IPL 2023 सीजन से ही MS Dhoni लेंगे संन्यास, चेपॉक मैदान पर दिए सबसे बड़े संकेत
मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, आरसीबी और पंजाब किंग्स ने 12-12 मैच खेले हैं। मुंबई के जहां 14 अंक हैं और उसके बाकी दो मैच में जीत के साथ18 अंक हो सकते हैं ।लखनऊ के 13 अंक और वह अधिकतम 17 अंक तक पहुंच सकती है ।आरसीबी और पंजाब अधिकतम 16 अंक तक पहुंच सकती हैं। लखनऊ और पंजाब अपने बचे हुए मैचों में हारती हैं तो इसका फायदा आरसीबी को मिलेगा।वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही क्वालिफाई कर लेगी।इस हिसाब से प्लेऑफ की जो तस्वीर बन रही है।उसमें गुजरात ,चेन्नई के अलावा मुंबई और बैंगलोर नजर आती हैं।लेकिन समीकरण बदलते हैं तो तस्वीर अलग भी हो सकती है।मौजूदा स्थिति के हिसाब से 9 टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जंग चल रही है।