IPL 2023, RR vs PBKS Live Score: प्रभसिमरन और शिखर ने खेली विस्फोटक पारी, पंजाब ने राजस्थान को दिया 198 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के आठवें मुकाबले के तहत राजस्थान रॉयल्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मैच में पंजाब किंग्स की पारी समाप्त हो गई थी। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया।पंजाब किंग्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में प्रभसिमरन और शिखर धवन के अर्धशतकों के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 197 रन बनाए।
मुकाबले में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ही पारी की शुरुआत करने आए थे। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को शानदार शुरुआत दी । टीम का पहला विकेट 90 रन के स्कोर पर प्रभसिमरन के रूप में ही गिरा जो 34 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर आउट हुए।उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और तीन छक्के भी लगाए।वहीं कप्तान शिखर धवन का भी जमकर बल्ला मैच में चला।धवन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली।
उन्होंने 9 चौके और तीन छक्के अपनी पारी में जड़े। इसके अलावा जितेश शर्मा ने भी 16 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन की पारी खेली। शाहरुख खान ने भी 10 गेंद में 11 रन की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स के लिए जेसन होल्डर ने दो विकेट लिए।
RR vs PBKS, IPL 2023 Live : कप्तान संजू सैमसन फिर नहीं दिया मौका, खत्म होगा इस खिलाड़ी का करियर
वहीं आर अश्विन और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिया। राजस्थान रॉयल्स के लिए गेंदबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सके, लेकिन अब बल्लेबाजों का कमाल करके दिखना होगा, अगर मैच जीतना है। राजस्थान रॉयल्स के सामने पहाड़ सा लक्ष्य है और जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी।