IPL 2023 RR vs PBKS Highlights राजस्थान की लगातार चौथी हार, पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता मुकाबला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2024 सीजन के तहत राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हुई।सीजन का 65 वां मैच गुवाहाटी में खेला गया, जहां पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से मात दी। प्लेऑफ का टिकट ले चुकी राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार रही है।राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए।
IPL 2024 गर्दन में अजीब डिवाइस पहनकर मैदान पर उतरा RR का प्लेयर, जानें क्या है इसका नाम
टीम के लिए रियान पराग ने 34 गेंदों में 6 चौके लगाते हुए 48 रन की पारी खेली। अश्विन ने 19 गेंदों में 28 और टॉम कोहलर-कैडमोर, कप्तान संजू सैमसन ने 18-18 रन की पारी खेली । ट्रेंट बोल्ट 12 रन बना सके। पंजाब की ओर से कप्तान सैम कुर्रन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए।
IPL 2024 सैम कुर्रन की घातक गेंद पर जायसवाल हुए बोल्ड, देखें वायरल VIDEO
वहीं अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया। इसके जवाब में उतरी पंजाब किंग्स ने सैम कुर्रन के अर्धशतक के दम पर 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 145 रन बनाकर जीत दर्ज की ।
रेप केस से बरी हुआ ये धाकड़ खिलाड़ी, अब T20 WC में खेलने का रास्ता हुआ साफ
सैम कुर्रन ने 41 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 63 रन की पारी खेली। रिली रौसो ने 13 गेंदों में 22 और जितेश शर्मा ने 20 गेंदों में 22 रन बनाए। जॉनी बेयरस्टो ने 22 गेंदों में 14 और आशुतोष शर्मा ने 11 गेंदों में नाबाद 17 रन बनाए।राजस्थान रॉयल्स की ओर से युजवेंद्र चहल और संदीप शर्मा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लेने का काम किया। वहीं ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट अपने नाम किया।