IPL 2023, RR vs DC Live Score: बटलर -जायसवाल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, राजस्थान ने दिल्ली को दिया 200 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 11 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। ख़बर लिखे जाने तक मैच में राजस्थान रॉयल्स की पारी समाप्त हो गई है। मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
ऐसे में पहले खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाने का काम किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर ने 51 गेंदों में 79 रन ठोके।उन्होंने अपनी पारी में 11 चौकों के अलावा एक छक्का भी जड़ा ।
वहीं यशस्वी जायसवाल भी बल्ले से तबाही मचाते हुए नजर आए।उन्होंने 31 गेंदों में 60 रन जड़े।इस दौरान 11 चौके और एक छक्का लगाया। मुकाबले में कप्तान संजू सैमसन जरूर खाता भी नहीं खोल सके ।वहीं रियान पराग ने 11 गेंदों में 7 रन बनाए।शिमरोन हेटमायसर ने भी आखिर में जलवा दिखाया और 21 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन ठोक डाले । वहीं ध्रुव जुरैल 8 रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर दिल्ली के लिए गेंदबाजों ने ज्यादा कमाल नहीं किया । दिल्ली कैपिटल्स के लिए मुकेश कुमार ने दो विकेट लिए। वहीं कुलदीप यादव और रोवमैन पॉवेल को भी 1-1 विकेट मिला।मौजूदा सीजन में पिछले दो मैच हार चुकी दिल्ली कैपिटल्स को अब हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों का चलना बेहद जरूरी है।