×

IPL 2023 RCB vs LSG Live: विराट कोहली ने फिर बल्ले से मचाया तहलका, लखनऊ के खिलाफ ठोका दमदार अर्धशतक

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। शानदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी बल्ले से जलवा दिखाते हुए तहलका मचा दिया है। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने दमदार अर्धशतक ठोकने का काम किया है। विराट कोहली ने 35 गेंदों में 4 चौके और तीन छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया । विराट कोहली का मौजूदा सीजन में दूसरा अर्धशतक है और वह तीसरा मैच ही खेल रहे हैं।  ख़बर लिखे जाने तक विराट कोहली 50 रन बनाकर खेल रहे थे, वहीं टीम का स्कोर 72 रन पहुंच गया था।

IPL 2023 RCB vs LSG : इस मैच विनर खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा, कप्तान केएल राहुल नहीं दिया मौका 
 

बता दें कि आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 के 15 वें मैच के तहत भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों के बीच बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर आरसीबी को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। आरसीबी के लिए पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी की ओपनिंग जोड़ी ने की।

 IPL 2023 RCB vs LSG Live: लखनऊ की टीम में हुई घातक खिलाड़ी की वापसी, आरसीबी के लिए बनेगा खतरा 

बैंगलोर के लिए इस ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की और पॉवर प्ले में ही 60 से ज्यादा रन बनाने का काम किया। गौरतलब हो कि विराट कोहली पिछले कुछ वक्त से घातक फॉर्म में चल रहे हैं।आईपीएल के शुरु होने से पहले विराट कोहली टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी कर रहे थे।

 IPL 2023 RCB vs LSG Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव

वहीं अब उन्होंने अपनी लय आईपीएल में भी जारी रखी है।इससे पहले मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के तहत विराट कोहली ने तूफानी नाबाद 82 रनों की यादगार पारी खेली थी।आरसीबी के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली अपनी इस पारी को बड़ी पारी में तब्दील कर पाते हैं या नहीं , यह तो देखने वाली बात रहती है।