IPL 2023 RCB vs LSG Live Score: लखनऊ ने जीता टॉस, प्लेइंग इलेवन में हुए बड़े बदलाव
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन का 15 वां मैच सोमवार को खेला जा रहा है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के तहत खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा करने पर रहने वाली हैं।मौजूदा सीजन के तहत दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने खेले तीन मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की।
Breaking, IPL 2023 RCB vs LSG Live: लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स को एक में हार का सामना करना पड़ा।लखनऊ 4 अंक लेकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।आरसीबी ने इस सीजन अपने खेले दो मैच में से एक तहत जीत दर्ज की, वहीं एक में हार का सामना करना पड़ा।आरसीबी दो अंक लेकर सातवें नंबर पर मौजूद है।वैसे तो दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़ों की बात करें तो आईपीएल के इतिहास में आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच दो मैच खेले गए हैं ।
IPL 2023 में RCB vs LSG के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मैच, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
इन दोनों ही मैचों में आरसीबी को जीत मिली ।ऐसे में आरसीबी का पलड़ा आज के मैच में भी भारी नजर आ रहा है। आरसीबी ने पहले मैच में 18 रन से तो दूसरे मैच में 14 रन से लखनऊ को मात दी थी।आंकड़ों के हिसाब से तो बैंगलोर का ही पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
IPL 2023: केकेआर के हेड कोच ने Rinku Singh के जमकर बांधे तारीफ के पुल, जानिए क्या कुछ कहा-VIDEO
बता दें कि बैंगलोर का एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बाउंड्री अन्य मैदानों की तुलना में छोटी हैं।इस मैदान की पिच पर बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। ऐसे में यहां फैंस को चौके और छक्कों की बारिश होती हुई नजर आ सकती है।
टीमें:
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (W), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (W), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज
सब्स्टीट्यूट्सः कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, आकाशदीप, माइकल ब्रेसवेल।
सब्स्टीट्यूट्सः आयुष बदोनी, स्वप्निल सिंह, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सम्स।