×

IPL 2023, RCB vs LSG: बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर-लखनऊ के मैच में लगेगा रनों का अंबार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में सोमवार को आरसीबी की टक्कर लखनऊ सुपर जायंट्स से होने वाली है।आरसीबी अपने घरेलू मैदान बैंगलोर के एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में मैच खेलेगी। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरु होगा। बैंगलोर और लखनऊ के बीच का मैच हाईस्कोरिंग देखने को मिल सकता है।मुकाबले से पहले हम यहां पिच रिपोर्ट की बात करने वाले हैं।

IPL 2023, RCB vs LSG: आज बैंगलोर की भिड़ंत होगी आरसीबी से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
 

चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग कहा जाता है। यहां छोटी बाउंड्री होने के चलते जमकर रन बरसते हैं। विस्फोटक बल्लेबाज इस मैदान पर  बड़ी पारी खेलते नजर आते हैं ।वहीं गेंदबाजों के लिए इस मैदान पर चुनौती होती है।चिन्नास्वामी स्टेडियम में बड़े -बड़े स्कोर आसानी चेज किए जा सकते हैं।आईपीएल 2023 में अब तक इस मैदान पर ही मैच खेला गया है, जहां आरसीबी ने 172 रनों के लक्ष्य को 22 गेंद पहले ही हासिल कर लिया था।

कौन हैं Yash dayal, जो Rinku Singh के तूफान में उड़े, एक ओवर में खाए लगातार 5 छक्के
 

आपको बता दें कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 17 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले गए हैं।इन मैचों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 6 मैचों में जीत नसीब हुई  है ।वहीं स्कोर का पीछा करने वाली टीम  ने 10 मैचों में जीत हासिल हुई है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का इस ग्राउंड पर औसत स्कोर 135 रन रहा है, जबकि चेज करते हुए औसत स्कोर घटकर 130 का है।

IPL 2023 : रिंकू सिंह ने एक ओवर में 5 छक्के जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, पहली बार हुए ये 5 कारनामे
 

लखनऊ और बैंगलोर दोनों टीमों में पॉवर हिटर बल्लेबाज हैं जो जमकर छक्के और चौकों की बरसात करते हुए नजर आ सकते हैं।मौजूदा सीजन में आरसीबी ने अपने खेले दो मैचों से एक के तहत जीत दर्ज की है।वहीं  लखनऊ ने अपने खेले तीन मैचों  से दो के तहत जीत दर्ज की है।