×

IPL 2023 RCB vs DC: बैंगलोर और दिल्ली के बीच होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में शनिवार 15 अप्रैल को डबल हेडर है, जहां 20वें मैच के तहत आरसीबी की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी।मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से बैंगलोर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।आरसीबी के लिए मौजूदा सीजन ज्यादा अच्छा अब तक नहीं रहा है।अपने पहले मैच में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को मात दी थी, लेकिन इसके बाद वह लय से भटक गई। आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है।

KKR vs SRH Most Fours Highlights: हैदराबाद ने कोलकाता को रौंदा, जानिए किस बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके
 

दूसरी ओर डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन देखने को मिला है। दिल्ली कैपिटल्स लगातार चार मैचों को गंवा चुकी है और अपनी पहली जीत की तलाश कर रही है। 

KKR vs SRH Most Sixes Highlights: हैरी ब्रूक से लेकर नीतीश राणा तक ने गेंदबाजों को जमकर कूटा, मैच में छक्कों की बरसात, देखें VIDEO 
 

 आरसीबी की टीम घरेलू मैदान पर खेलने वाली है और ऐसे में वह दिल्ली कैपिटल्स के सामने चुनौती पेश करेगी। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार है । ऐसे में दोनों टीमों के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है।इस मैदान पर टॉस जीत जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।

IPL 2023 में KKR पर SRH की जीत के बाद Points Table में हुआ बड़ा फेयरबदल, जानिए ताजा अपडेट
 

पुराने आंकड़ों पर गौर किया जाए तो इस मैदान पर 83 मैचों में से 46 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल की है।मुकाबले में टॉस की भूमिका अहम रहने वाली है। वैसे दोनों टीमों के  फॉर्म को देखते हुए आरसीबी की टीम का पलड़ा अपने घर में भारी जरूर है, लेकिन दिल्ली भी पटलवार कर सकती है क्योंकि उस पर जीत का दबाव है।आज के मैच के तहत दोनों टीमें मैदान की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती हैं।

संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पर्नेल, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद सिराज

दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), खलील अहमद, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, मुस्ताफिजुर रहमान