×

IPL 2023 RCB vs DC Highlights: बैंगलोर ने दर्ज की धमाकेदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार पांचवीं हार
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 20 वें मैच के तहत शनिवार को आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत हुई। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच के तहत आरसीबी ने 23 रनों से धमाकेदार जीत दर्ज की।मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।आरसीबी पहले खेलते हुए विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 174 रन बनाने में सफल रही।

 LSG vs PBKS Live : शिखर धवन हुए बाहर, 24 साल के युवा खिलाड़ी की लगी लॉटरी, अचानक बन गया पंजाब का कप्तान
 

विराट कोहली ने 34 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।महिपाल लेमरोर ने 18 गेंदों में दो चौके की मदद से 26 रन की पारी खेली। डुप्लेसी ने 16 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 22 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने 14 गेंदों तीन छक्के के साथ 24 रन की पारी खेली। शाहबाज अहमद ने नाबाद 20 और अनुज रावत ने 22 गेंदों में नाबाद 15 रन की पारी खेली।

Shikhar DhawanIPL 2023, LSG vs PBKS Live Score : पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, धवन हुए बाहर, देखें प्लेइंग XI
 

दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिशेल मार्श और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए।वहीं अक्षर पटेल और ललित यादव ने 1-1 विकेट लिया।वहीं इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 151 रन बना सकी । दिल्ली के लिए मनीष पांडे के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।मनीष पांडे ने 38 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन की पारी खेली।

Breaking, IPL 2023, LSG vs PBKS Live Score : सैम कुर्रन ने जीता टॉस, पंजाब करेगी पहले गेंदबाजी
 

अक्षर पटेल 14 गेंदों में तीन चौकों के साथ 21 रन बना सके।एनरिक नॉर्खिया ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए 14 गेंदों में चार चौके लगाते हुए नाबाद 23 रन बनाए। अमन हकीम खान 18,  कप्तान डेविड वॉर्नर 19, ललित यादव 4, अभिषेक पोरेल 5 और युश ढुल एक रन बना सके । वहीं पृथ्वी शॉ और मिशेल मार्श खाता तक नहीं खोल सके।दूसरी ओर आरसीबी के लिए डेब्यू मैच खेलने वाले  विजय कुमार विशक ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए।विजय कुमार ने 4 ओवर के स्पैल में 20 रन ही खर्च किए। वहीं  मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। इसके अलावा  वेन पार्नेल , वानिंद हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिया।