×

 IPL 2023 RCB vs CSK Live: आरसीबी ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आज आईपीएल 2023 में आरसीबी की टक्कर चेन्नई सुपरकिंग्स से हो रही है।एम चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दोनों टीमों ने अभी तक 4-4 मैच खेले हैं और 2-2 मैचों में जीत हासिल की है।इन दोनों टीमों के पास 4-4 अंक मौजूद हैं ।चेन्नई की टीम नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से 6ठे स्थान पर है और आरसीबी 7वें स्थान पर मौजूद है।

 IPL 2023 RCB vs CSK Live: आरसीबी ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

दोनों टीमों के बीच एक बार फिर जोरदार भिड़ंत होगी। वैसे भी आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स जब भी आमने-सामने होती हैं तो महामुकाबला देखने को मिलता। बता दें कि अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच हुए हैं।इन 31 मैचों में से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 मुकाबलों में जीत हासिल की है।वहीं आरसीबी 10 मैच ही जीत सकी। दोनों टीमों के बीच एक मैच ऐसा भी रहा ,जिसका परिणाम नहीं निकल सका।

IPL 2023 के बीच विराट -गांगुली के दरमियान बढ़ा विवाद, कोहली ने ये कदम उठाकर मचाई सनसनी
 

आंकड़ों के हिसाब से तो चेन्नई सुपरकिंग्स का पलड़ा भारी नजर आता है, लेकिन आरसीबी को कम नहीं आंका जा सकता है।बैंगलोर और चेन्नई पिछले मैच में 4 मई 2022 को पुणे में भिड़ीं थी। उस मुकाबले में बैंगलोर ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 13 रनों से मात दी थी ।

IPL 2023: RCB vs CSK के मैच की भविष्यवाणी, जानिए आज कौन मारेगा बाजी
 

वैसे पिछले सीजन तो चेन्नई सुपरकिंग्स का खराब प्रदर्शन रहा था वह अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी।वहीं आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरे क्वालिफायर मैच तक का सफर तय किया था।दोनों ही टीमों ने इस सीजन वैसे अब तक तो बराबरी का प्रदर्शन ही किया है, लेकिन अब आगे कौन बढ़ता है , यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहने वाला है।

टीमें:
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: आकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, शुभ्रांशु सेनापति, शेख़ रशीद, राजवर्धन हंगारगेकर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (w), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प - सुयश प्रभुदेशाई, कर्ण शर्मा, डेविड विली, आकाशदीप, अनुज रावत