×

IPL 2023: केकेआर की जीत के साथ Points Table हुई रोमांचक, जानिए कौन सी टीम करेंगी क्वालिफाई
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन दो बड़े मैच खेले गए हैं।केकेआर ने जहां चेन्नई सुपरकिंग्स को हराया, वहीं आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को मात देने का काम किया।दोनों ही टीमों की धमाकेदार जीत से प्वाइंट्स टेबल रोमांचक हो गई है।अंक तालिका पर गौर किया जाए तो यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन सी टीमें क्वालिफाई करने वाली है ।


CSK vs  KKR Highlights: कोलकाता ने चेन्नई को हराया, रिंकू सिंह और नीतीश राणा बने जीत के हीरो
 

गुजरात टाइटंस के12 मैचों में 16 अंक हैं ।उसे अभी दो मैच और खेलने हैं।इस कारण वह आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। धोनी की अगुवाई वाली टीम के 15 अंक हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स को भी एक मैच और खेलना है और इसलिए उसके पास क्वालिफाई करने का मौका रहेगा।

IPL 2023, CSK vs KKR Live: चेन्नई सुपरकिंग्स ने केकेआर के सामने रखा 145 रनों का लक्ष्य
 

मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं और उसने 12 मैच खेले हैं ।वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं ।मुंबई और लखनऊ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतती हैं तो प्लेऑफ की दावेदारी करेंगी।मुंबई इंडियंस के 14 अंक हैं और उसने 12 मैच खेले हैं ।वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के इतने ही मैचों में 13 अंक हैं ।मुंबई और लखनऊ अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतती हैं तो प्लेऑफ की दावेदारी करेंगी।

IPL 2023 में RCB के खिलाफ RR को क्यों मिली शर्मनाक हार, सामने आए ये बड़े कारण
 

सनराइजर्स हैदराबाद के 11 मैचों में 8 अंक हैं, दिल्ली कैपिटल्स के 12 मैचों में 8 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ की रेस से बाहर माना जा रहा है , लेकिन बाकी टीमों के बीच कड़ी टक्कर है।वहीं क्वलिफाई करने  के लिए रन रेट बड़ी भूमिका निभा सकता है। बता दें कि आईपीएल  2023 सीजन में लीग स्टेज के तहत सभी टीमों के 14-14 अंक खेलने हैं।