×

IPL 2023 PBKS vs LSG: इन खिलाड़ियों ने रचा इतिहास, पंजाब-लखनऊ के मैच में बने कुल 8 बड़े रिकॉर्ड
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में बीते दिन पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में हाईस्कोरिंग भिड़ंत देखने को मिली। लखनऊ ने अपने बल्लेबाजों के दम पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 257 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में पंजाब किंग्स 201 रन बना सकी। मैच में कई खिलाड़ियों ने इतिहास रचा है।हम यहां आठ बड़े रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं।

IPL 2023, KKR vs GT: कोलकाता-गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

पहला रिकॉर्ड - लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (257/5) बनाया । सबसे बड़ा स्कोर (263/5 )आरसीबी के नाम दर्ज है।

दूसरा रिकॉर्ड - लखनऊ के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल आईपीएल में 50 मैचों में किसी टीम की कप्तानी करने वाले 11 वें खिलाड़ी हैं ।

KKR vs GT का मैच होगा रद्द, ईडन गार्डन्स स्टेडियम से आई बुरी ख़बर, फैंस को लगेगा झटका 
 


तीसरा रिकॉर्ड - कप्तान के रूप में 50 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 2186 आईपीएल रन केएल राहुल के नाम दर्ज हो गए हैं।

चौथा रिकॉर्ड -  मुकाबले में तूफानी पारी खेलने वाले काइल मेयर्स ने भी इतिहास रचा। वह विदेशी बल्लेबाजों द्वारा आईपीएल पावरप्ले में सर्वोच्च स्कोर बनाने वालों की लिस्ट में शामिल हैं। पंजाब के खिलाफ पॉवर प्ले में उन्होंने 54 रन बनाए।

पांचवा रिकॉर्ड -आईपीएल 2023 सीजन ऐसा है, जिसमें अब तक 19 बार 200  प्लस का स्कोर बन चुका है और इतिहास में यह सबसे ज्यादा है।पिछले सीजन 19 बार ऐसा हुआ था।

IPL 2023  PBKS vs LSG: लखनऊ ने धमाकेदार जीत के साथ Points Table में किया उलटफेर, देखें ताजा अपडेट
 


छठवां रिकॉर्ड -आईपीएल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर 1 से 6 ओवर में बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में काइल मेयर्स का नाम भी आ गया है।उन्होंने दो बार ऐसा किया है।अब तक डेविड वॉर्नर 6 बार, बटलर ने तीन गेल ने 3 , वहीं केएल राहुल और सुनील नरेन ने 2-2 बार ऐसा किया है।

 सातवां रिकॉर्ड- इस सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने के मामले में काइल मेयर्स ने राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर की बराबरी कर ली है।


आठवां रिकॉर्ड - पंजाब किंग्स को मात देकर लखनऊ की टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है, उसने कई टीमों को पीछे छोड़ दिया है।