×

IPL 2023: फाफ डुप्लेसी के सिर पर है ऑरेंज कैप, जानिए रेस में हैं कौन से बल्लेबाज

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप को लेकर भी रोमांचक जंग चल रही है। फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ऑरेंज कैप अपने नाम की हुई है,लेकिन टॉप 5 की सूची में शामिल बल्लेबाज उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन अपने खेले 10 मैचों में 511 रन बनाए हैं।इस दौरान 56.78 का औसत और 157.72 की स्ट्राइक रेट उनकी रही।

IPL 2023 में रोचक हुई Purple Cap की जंग, इन तीन खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर
 

वहीं उनका हाईस्कोर 84 रन रहा है। डु्प्लेसी ने इस सीजन में 5 अर्धशतक लगाए हैं। सूची में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल हैं, जिन्होंने 11 मैचों में 43.36 की औसत और 160.60 की स्ट्राइक रेट से 477 रन बनाए हैं।वह एक शतक और तीन अर्धशतक जड़ चुके हैं।

IPL 2023:राजस्थान को मिली हार Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, इस दिग्गज को पछाड़कर बने नंबर 1
 

वहीं उनका हाईस्कोर 125 रन रहा है। गुजरात टाइटंस के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने 11 मैच में 46.90 की औसत और 143.42 की स्ट्राइक रेट से 469 रन बनाए हैं।इस दौरान चार अर्धशतक लगाए हैं और उनका हाईस्कोर 94 रन रहा है।

IPL 2023: PBKS और KKR में से किसे मिलेगी जीत, जानिए कैसा है दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ खिलाड़ी डेवोन कॉनवे सूची में चौथे नंबर पर हैं।उन्होने 11  मैचों में 458 रन बनाए हैं।इस दौरान 57.25 की का उनका औसत और 138.20 का स्ट्राइकट रेट रहा है। वहीं 5 अर्धशतक उन्होंने लगाए और हाईस्कोर 92 रन रहा है।इस सूची में पांचवें नंबर पर आरसीबी के धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली हैं।उन्होने आईपीएल 2023 में 10 मैचों में 46.56 की औसत और 135.16 की स्ट्राइक रेट से 419 रन बनाए हैं।इस दौरान 6 अर्धशतक उन्होंने लगाए हैं और हाईस्कोर 82 रन रहा है।इस सीजन अब टॉप के ये पांच बल्लेबाज ऑरेंज कैप जीतने के बड़े दावेदार हैं।