IPL 2023: MI ने RCB को बुरी तरह रौंदा, प्वाइंट्स टेबल में मची खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 54 वें मैच में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया ।दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन बनाए।टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने अर्धशतक जड़े।
MI vs RCB Highlights: सूर्यकुमार के तूफान में उड़ी आरसीबी, मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट से जीता मैच
वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने 16.3 ओवर में 200 रन बनाकर जीत दर्ज की। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव और नेहार वढ़ेरा ने शानदार पारी खेली।आरसीबी को मात देने के साथ ही मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में धमाल मचाते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। मुंबई इंडियंस के 11 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और वह तीसरे स्थान पर है।
IPL 2023 MI vs RCB : फिर फ्लॉप हुए रोहित शर्मा, अपनी टीम मुंबई के लिए बने बोझ
फिलहाल अंक तालिका में टॉप पर गुजरात टाइटंस मौजूद है, जिसके 11 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हैं।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के 11 मैचों में 6 जीत दर्ज करने के साथ 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।लखनऊ सुपर जायंट्स 11 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।
कोलकाता, पंजाब और बैंगलोर के 11-11 मैच में 5-5 जीत के साथ 10-10 अंक हैं । सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के 10-10 मैचों में 8-8 अंक हैं।दोनों टीमें प्वाइंट्स टेबल में सबसे आखिरी में मौजूद है।आईपीएल में टीमों के बीच प्लेऑफ को लेकर जंग चल रही है। यही वजह है कि अंक तालिका में भी रोचक स्थिति बन गई है।