IPL 2023: MI और RCB भी खेलेंगी प्लेऑफ, ये बना रहा सटीक समीकरण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।मुंबई इंडियंस और आरसीबी आईपीएल की दो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली टीमों में से एक हैं।मुंबई इंडियंस को फैंस रोहित शर्मा की वजह से जबकि आरसीबी को विराट कोहली की वजह से पसंद करते हैं ।आईपीएल 2023 सीजन में ये दोनों ही टीमों प्लेऑफ के लिए जंग कर रही हैं।वैसे हम यहां एक ऐसे समीकरण पर गौर कर रहे हैं कि ये दोनों टीमें इस बार प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
IPL 2023: आरसीबी की लगेगी लॉटरी, मुंबई दिलाएगी विराट की टीम को प्लेऑफ का टिकट
आईपीएल के 16 वें सीजन के तहत 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें से 4 टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। फिलहाल प्लेऑफ को लेकर अधिकारिक रूप से किसी टीम ने क्वालिफाई नहीं किया है,लेकिन टॉप 4 टीम बड़ी दावेदार हैं।शीर्ष चार में मुंबई इंडियंस भी शामिल है, लेकिन फिलहाल आरसीबी पांचवें स्थान पर है।
IPL 2023: प्लेऑफ को लेकर तस्वीर हुई साफ, इन चार टीमों का क्वालिफाई करना तय
मुंबई इंडियंस के 12 मैच में 14 अंक हैं और आरसीबी के 12 मैच में 12 अंक हैं। दोनों ही टीमों ने बराबर मैच खेले हैं। लेकिन अब बात करे हैं कि प्लेऑफ में कैसा पहुंचा जा सकता है।सबसे पहले मुंबई इंडियंस की बात करें मुंबई इंडियंस अपने बाकी बचे दो मैच जीतती है तो प्लेऑफ में आसानी से पहुंच सकती है, लेकिन अगर एक भी मैच हार जाती है तो उसके लिए राह मुश्किल हो सकती और उसे बाकी टीमों पर भी निर्भर रहना पड़ सकता है।
IPL 2023 GT vs SRH: गुजरात-हैदराबाद करेंगी बदलाव, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
मुंबई को अपने बाकी दो मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस से भिड़ंना है। मुंबई इंडियंस के लिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है।इस वजह से मुंबई के लिए बाकी दो मैच में जीत आसान नहीं होगी।आरसीबी को भी अपने बाकी दो मैच में हैदराबाद और गुजरात से ही भिड़ंना है।आरसीबी के लिए विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि गेंदबाज भी अपने प्रदर्शन से चमके हैं।