×

 IPL 2023 LSG vs GT Live:  गुजरात ने जीता टॉस, लखनऊ पहले करेगी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग XI

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 30 वें मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना गुजरात टाइटंस से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस सीजन दोनों ही टीमों का शानदार प्रदर्शन रहा है।अगर लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो टीम ने अभी तक 6 मैच खेले हैं।

IPL 2023: जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आई बुरी ख़बर, इस खिलाड़ी की वजह से बढ़ी टीम की टेंशन
 


इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है।बात अगर गुजरात की करें तो इस टीम ने लीग में अभी तक पांच मैच खेले हैं, जिसमें टीम को तीन में जीत और दो मैचों में हार मिली है। लखनऊ और गुजरात दोनों ने ही पिछले साल ही आईपीएल में डेब्यू किया है ।ऐसे में इनके बीच ज्यादा मैच नहीं खेले गए हैं ।

LSG vs GT Dream11 Prediction: आज के मैच में कैसा होगा लखनऊ - गुजरात का प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों के साथ चुने ड्रीम 11

 

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2022 में दो मैच खेले गए थे, जिसमें गुजरात ने दोनों मैच में जीत दर्ज की थी ।वहीं शनिवार को टीमें एक दूसरे से तीसरी बार भिड़ंने जा रही हैं। दोनों टीमों के बीच पहला मैच 10 मई 2022 को खेला गया था।

 LSG vs GT: बल्लेबाज या गेंदबाज किसको मिलेगा फायदा, जानिए कैसा रहने वाला पिच और मौसम का हाल

इस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए , जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 82 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। वहीं दूसरे मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158 रन बनाए।जिसके जवाब में गुजरात की टीम ने 5 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था।

टीमें:
गुजरत टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (W), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, आवेश खान, रवि बिश्नोई