×

IPL 2023 Live: आज Virat Kohli की कप्तानी में हैट्रिक लगाएगी RCB, संकट में फंसी KKR
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में आज आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। लीग स्टेज का 36 वां मैच दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा। बता दें कि आरसीबी की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है।पिछले दो मैच लगातार उसने जीते हैं और अब उसकी नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होंगी। यही नहीं विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी हैट्रिक लगाने का कारनामा कर सकती है।

IPL 2023: इस दिग्गज ने Virat Kohli को दी काम की सलाह, जानिए क्या कह दिया 
 

दरअसल विराट कोहली ने ही पिछले मैचों के तहत आरसीबी की कप्तानी की है, वहीं फाफ डुप्लेसी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते नजर आए हैं। ऐसा करने से आरसीबी को भी फायदा हुआ है।वैसे भी डुप्लेसी फिट नहीं हैं और केकेआर के खिलाफ मैच में भी वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतर सकते हैं।ऐसे में एक बार फिर विराट कोहली ही बैंगलोर की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं।

IPL 2023 RCB vs KKR: बैंगलोर-कोलकाता मैच को लेकर हुई भविष्यवाणी, जानिए किस टीम को मिलेगी जीत
 

आरसीबी ने मौजूदा सीजन के तहत 7 मुकाबलों में से चार के तहत जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर दो बार की खिताब विजेता केकेआर पिछले चार मैचों में हारी है और इसलिए संकट में फंस गई है।

IPL 2023:RCB vs KKR के मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
 

घरेलू मैदान पर भी उसे हार का सामना करना पड़ा है।  केकेआर ने सात मैचों में से दो के तहत जीत दर्ज की है और वह अंक तालिका में सातवें नंबर पर है। नीतीश राणा की कप्तानी वाली कोलकाता की लगातार हार से मुश्किलें बढ़ रही हैं। यही नहीं उसके लिए प्लेऑफ की राह भी मुश्किल होती जा रही है।आरसीबी एक और जीत के साथ प्लेऑफ की दावेदारी को मजबूत कर लेगी।