×

IPL 2023: केकेआर के हेड कोच ने  Rinku Singh के जमकर बांधे तारीफ के पुल, जानिए क्या कुछ कहा-VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।बीते दिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह दमदार प्रदर्शन करके छा गए। गुजरात के खिलाफ मैच के अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर उन्होंने केकेआर को जीत दिलाई।रिंकू सिंह ने गुजरात के यश दयाल के खिलाफ यह कारनामा किया।रिंकू सिंह के दमदार प्रदर्शन की तारीफ हर कोई कर रहा है। केकेआर के हेड कोच चंद्रकांत पंडित ने भी रिंकू सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

IPL 2023, RCB vs LSG: बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर-लखनऊ के मैच में लगेगा रनों का अंबार
 

गुजरात के खिलाफ मिली रोमांचक जीत के बाद कोलकाता के हेड को चंद्रकांत पंडित ने रिंकू सिंह समेत टीम के सभी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की । इस दौरान चंद्रकांत पंडित ने कहा, मैंने 43 साल के क्रिकेट करियर में पहले दो ही पारी देखीं थीं। पहली रवि शास्त्री ने जब एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। दूसरी जब जावेद मियादाद ने आखिरी गेंद पर छक्का मारा था और तीसरी रिंकू सिंह की इनिंग्स है।

IPL 2023, RCB vs LSG: आज बैंगलोर की भिड़ंत होगी आरसीबी से, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग इलेवन
 

टीम के हेड कोच ने रिंकू सिंह के अलावा कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर की पारियां की भी प्रशंसा की।मुकाबले की बात करें तो गुजरात टाइटंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बाए, लक्ष्य पीछा करते हुए केकेआर ने 155 रन पर 7 विकेट खो दिए थे।

कौन हैं Yash dayal, जो Rinku Singh के तूफान में उड़े, एक ओवर में खाए लगातार 5 छक्के
 

एक वक्त में  केकेआर का स्कोर 4 विकेट पर 155 रन था। लेकिन फिर राशिद खान हैट्रिक लेकर केकेआर को हार की दहलीज पर पहुंचा दिया। रिंकू सिंह ने 21 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेली, उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए।केकेआर की जीत के हीरो रिंकू सिंह रहे।