×

IPL 2023, KKR vs GT: कोलकाता-गुजरात के बीच होगी भिड़ंत, जानिए कैसा रहने वाला है दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 39 वें मैच में केकेआर का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।मुकाबला ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाना है। बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन के तहत आधे मैच समाप्त हो चुके हैं यानि दूसरे हाफ की शुरुआत हो चुकी है। इस सीजन के तहत यह दूसरा मौका है, जब दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ं रही हैं।पिछली बार कोलकाता ने मेजबान टीम को 3 विकेट से हरा दिया था।इस मैच में रिंकू सिंह ने कमाल की पारी खेली थी।आखिरी ओवर में उन्होंने 5 छक्के जड़कर कोलकाता को विजयी दिलाई थी।

KKR vs GT का मैच होगा रद्द, ईडन गार्डन्स स्टेडियम से आई बुरी ख़बर, फैंस को लगेगा झटका 
 

 

उस मैच में गुजरात की कप्तानी राशिद खान ने की थी, लेकिन इस मैच के तहत हार्दिक पांड्या ही टीम की अगुवाई करते नजर आएंगे। गुजरात टाइटंस ने अब तक शानदार खेल दिखाया है। वह 10 अंकों के साथ आईपीएल 2023 की प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं केकेआर 6 अंकों के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है।दोनों टीमों की बात करें तो कागज पर काफी मजबूत हैं।

PBKS vs LSG: शर्मनाक हार से दुखी हुए कप्तान Shikhar Dhawan, मैच के बाद दिया ये बड़ा बयान
 

गुजरात के लिए शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा की ओपनिंग जोड़ी कमाल कर रही है।वहीं अभिनव मनोहर विस्फोटक बल्लेबाजी करके चर्चा में हैं। डेविड मिलर ने अपना जलवा दिखाया। गेंदबाजी में राशिद खान , मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा का घातक प्रदर्शन रहा है। नूर अहमद भी कामयाब रहे हैं। दूसरी ओर केकेआर ने इस सीजन ओपनिंग में लगातार बदलाव किए हैं।पिछले मैच में जेसन रॉय, एन जगदीशन ने यह जिम्मेदारी संभाली।

IPL 2023  PBKS vs LSG: लखनऊ ने धमाकेदार जीत के साथ Points Table में किया उलटफेर, देखें ताजा अपडेट
 

जेसन रॉय शानदार फॉर्म में हैं। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने जलवा बल्ले दिखाया और धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह के भी बल्ले से रन निकले हैं। सुनील नरेन का फ्लॉप प्रदर्शन जारी है।आंद्रे रसेल का ठीक ठाक प्रदर्शन रहा है। कोलकाता के पास उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन और वरुण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज हैं।

 


गुजरात की संभावित प्लेइंग 11
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद

केकेआर की संभावित प्लेइंग 11
नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती