×

IPL 2023: गुजरात टाइटंस को मिली हार, लेकिन शुभमन गिल पर हुई पैसों की बारिश
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल मैच में गुजरात टाइटंस को भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।लेकिन टीम के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल पूरे सीजन में दमदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए हैं। टीम को भले ही हार मिली,लेकिन शुभमन गिल पर जमकर पैसों की बारिश हुई।शुभमन गिल ने मौजूदा सीजन के तहत सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाने का काम किया।

IPL 2023 :पांचवीं बार खिताब जीतने के बाद अचानक रोते दिखे धोनी, वायरल वीडियो से फैल गई सनसनी 
 

शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 सीजन के तहत जमकर बल्ले से कहर बरपाया ।उन्होंने 17 मैचों में 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए।इस दौरान  तीन शतक और चार अर्धशतक उन्होंने जड़े ।वहीं शुभमन गिल का 129 रन हाईस्कोर रहा है। शुभमन गिल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑरेंज कैप तो कब्जा जमाया ही, साथ ही उन पर जमकर धनवर्षा भी हुई है।

WTC Final 2023 में क्या बारिश बनेगी विलेन, जानिए मैच के दौरान कैसा रहने वाला है लंंदन का मौसम
 

 ऑरेंज कैप जीतने पर शुभमन गिल को दस लाख पुरस्कार राशि मिली है।वहीं गेम चेंजर अवॉर्ड के तौरपर 10 लाख मिले हैं। वहीं सीजन के मोस्ट वैल्यूएबल एसेट का अवॉर्ड भी गिल को दिया , जिसके लिए उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिले। इस सीजन सर्वाधिक बाउंड्री मारने का रिकॉर्ड  शुभमन गिल के नाम रहा, जिसके लिए   उन्हें 10 लाख रुपए प्राइज मनी के तौर पर मिली।

WTC Final 2023: भारत -ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में खेला जाएगा खिताबी मैच, जानिए कैसी रहने वाली है यहां की पिच
 

शुभमन गिल ने 40 लाख रुपए फाइनल मैच के बाद प्राइज मनी के तौर पर जीते ।बता दें कि शुभमन गिल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और लगातार उनका दमदार प्रदर्शन ही रहा है। आईपीएल के इस सीजन भी वह पूरे रंग में ही नजर आए हैं।