×

IPL 2023 GT vs SRH: गुजरात-हैदराबाद करेंगी बदलाव, जानिए कैसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 62 वें मैच के तहत गुजरात टाइटंस की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होनी है।मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।यह मैच हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम के लिए अहम रहने वाला है। अगर गुजरात टाइटंस की टीम यह मैच जीत जाती है तो वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन जाएगी ।

GT vs SRH के बीच आज होगी टक्कर, जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल 
 

 

 सनराइजर्स हैदराबाद के लिए यह मैच औपचारिक मात्र है, क्योंकि उसे प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर माना जा रहा है।आईपीएल 2023 सीजन के तहत गुजरात टाइटंस ने बेहद ही दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। इस सीजन अंक तालिका पर नजर डाली जाए तो गुजरात की टीम शीर्ष पर बरकरार है।आईपीएल  के 16 वें सीजन में गुजरात ने 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 जीते हैं और 4 हारे हैं ।

IPL 2023 सीजन से ही MS Dhoni लेंगे संन्यास, चेपॉक मैदान पर दिए सबसे बड़े संकेत

16अंक के साथ  हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम टॉप पर है।आईपीएल 2023 सीजन सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए अच्छा नहीं रहा । इस सीजन हैदराबाद की टीम ने बेहद ही निराशाजनक प्रदर्शन करके दिखाया है । वह अंक तालिका में 8 अंक लेकर नौवें स्थान पर है।

IPL 2023 : हार के बाद आगबबूला हुए कप्तान धोनी, इन खिलाड़ियों पर फूटा गुस्सा 

प्लेऑफ की उम्मीदें हैदराबाद के लिए लगभग खत्म हो गई हैं ।सनराइजर्स हैदराबाद ने इस सीजन अभी तक 3 मैच खेले हैं ।अगर एडेन मार्कराम की टीम शेष तीनों मैच जीत जाती है तो वह अपना अभियान 14 अंक के साथ समाप्त करेगी।वैसे भी गुजरात टाइटंस की हैदराबाद से काफी बेहतर नजर आ रही है। टीम के खिलाड़ियों ने जैसा प्रदर्शन किया  है, उसके हिसाब से वह काफी संतुलित नजर आ रही है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विवरांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, मयंक मार्कंडे