×

 IPL 2023 GT vs MI Live: मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें प्लेइंग XI में क्या हुए बदलाव

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन का 35 वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के तहत मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है, ऐसे में गुजरात पहले बल्लेबाजी करने वाली है। आज दोनों टीमों के बीच कड़ा घमासान होगा।आईपीएल में यह महज दूसरा मौका जब दोनों टीमों की एक दूसरे से टक्कर होने वाली है।

इससे पहले पिछले सीजन में इनकी भिड़ंत हुई थी। दोनों टीमों के बीच अब तक हुए इस एकमात्र मैच में मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी है। यह मैच बेहद रोचक रहा था ।मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, इसके जवाब में गुजरात की टीम 172 रन बना पाई थी।

यहां महज 5 रन से गुजरात टाइटंस की टीम को हार का सामना करना पड़ा था।आज जब यह दोनों टीमें फिर से आमने-सामने होने जा रही हैं तो पिछली बार की तरह ही इस बार भी मुकाबला रोचक होने के पूरे आसार हैं। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि गुजरात की टीम तो चैंपियन की तरह खेल ही रही है ।

साथ ही मुंबई इंडियंस भी इस बार पहले से ज्यादा रंग में है।वैसे भी गुजरात पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। मौजूदा सीजन के तहत गुजरात टाइटंस ने अपने  छह में से चार मैच और मुंबई ने छह में से तीन मैच जीते हैं। गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स को मात देकर खिताब जीता था। वहीं  मुंबई इंडियंस भी आईपीएल की एक सफल टीम है जो अब तक पांच बार खिताब जीत चुकी है।
 

टीमें:
गुजरात टाइटन्स (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (W), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (C), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (C), इशान किशन (W), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ

Gujarat Titans subs :जोशुआ लिटिल, दासुन शनाका, शिवम मावी, रविश्रीनिवासन साई किशोर, श्रीकर भारत
Mumbai Indians subs:रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, शम्स मुलानी, विष्णु विनोद, संदीप वारियर