×

IPL 2023 GT vs CSK Qualifier 1: चेपॉक के मैदान पर लगेगा रनों का अंबार, जानिए पिच और मौसम का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के पहले क्वालिफायर मैच के तहत गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस ने लीग स्टेज के तहत शानदार प्रदर्शन करते हुए  14 मुकाबलों में से 10 जीते और वह अंक तालिका में टॉप पर रही।वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स ने लीग राउंड के 8 अंक हासिल किए और वह दूसरे स्थान पर है।

IPL 2023: सीएसके के धाकड़ खिलाड़ी के निशाने पर आया डीविलियर्स का बड़ा रिकॉर्ड, कर सकता है ये कमाल
 

मुकाबले से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 163 का है।इस सीजन में यहां हाईस्कोरिंग मैच हुए हैं। क्वालिफायर मैच स्टेडियम की पांचवीं पिच पर खेला जाएगा।इस पिच पर पंजाब और चेन्नई के बीच मैच खेला गया था, जहां मेहमान टीम ने 200 रन का स्कोर आखिरी गेंद पर चेज किया था।इस मैदान पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

 RCB का साथ छोड़ेंगे Virat Kohli, इस दिग्गज के ट्वीट से मच गया तहलका 
 

चेन्नई के घरेलू मैदान पर टॉस की बड़ी भूमिका होगी।आईपीएल में अब तक यहां 74 मैच खेले गए हैं।इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 44 जीते हैं और टारगेट चेज करने वाली टीम 30 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है।

IPL 2023 से सीजन से बाहर होने के बाद भावुक हुआ ये कप्तान, सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट
 

मौसम की बात करें तो बुधवार को चेन्नई में धूप खिली रहेगी ।शहर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।बता दें कि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस गत चैंपियन है।वहीं धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरिंग्स दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।