×

IPL 2023: आरसीबी को डबल झटका, हार के बाद कप्तान पर लगा लाखों रुपये का जुर्माना
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 में आरसीबी को दोहरा झटका लगा। बीते दिन पहले जहां हार मिली, वहीं कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लाखों रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।आरसीबी को बीते दिन खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एक रन से रोमांचक हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद धीमी ओवर गति के लिए टीम पर 12 लाख का जुर्माना लगाया गया।

IPL 2023: रोमांचक जीत से खुश हुए कप्तान KL Rahul, इस खिलाड़ी को बताया LSG का असली हीरो  
 

आईपीएल 2023 के बीते दिन खेले गए मैच में लखनऊ के बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस और निकोलस  पूरन ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई ।मैच के दौरान बैंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने फील्ड, गेंदबाज और रणनीति बदलने में काफी वक्त लगाया। इसका परिणाम ये हुआ कि आरसीबी तय वक्त से कम से कम फेंके जाने वाले ओवर्स का आंकड़ा नहीं छू पाई।

RCB vs LSG Most Sixes Highlights: बल्लेबाजों ने उधेड़ी गेंदबाजों की बखिया, मैच में हुई छक्कों की बरसात, देखें VIDEO
 

ऐसे में मैच के बाद आईपीएल कमिटी ने उन पर जुर्माना ठोक दिया।आईपीएल की ओर से जारी बयान में कहा गया, आईपीएल के 15 वें मैच के दौरान पाया गया कि आरसीबी ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में काफी धीमी ओवर गति से गेंदबाजी की।

IPL 2023 RCB vs LSG Highlights:  लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, आरसीबी को 1 विकेट से हराया
 

यह इस सीजन में इस टीम द्वारा धीमी ओवर रेट से जुड़े आईपीएल के नियमों को तोड़ने का पहला मामला है।इसलिए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख का जुर्माना लगाया जाता है।बता दें कि मौजूदा सीजन  के तहत आरसीबी ने शानदार शुरुआत की थी। पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन इसके बाद  बैंगलोर को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा।लखनऊ के खिलाफ बैंगलोर की जीत की संभावनाएं लग रही थी, लेकिन डुप्लेसी की टीम कुछ कमाल नहीं कर सकी।