×

IPL 2023: फाफ डुप्लेसी पर मंडराया खतरा, ये खिलाड़ी छीन लेगा ऑरेंज कैप
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को ऑरेंज कैप दी जाती है।फिलहाल आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया हुआ है। डुप्लेसी के अलावा और भी कई धाकड़ खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में हैं।फाफ डुप्लेसी ने इस सीजन 9 मैचों में खेलते हुए 58.25 की औसत और 159.58 की स्ट्राइक रेट से 466 रन बनाए हैं।

IPL 2023 RR VS GT के मैच में बारिश बनेगी विलेन ? जानिए पिच और मौसम का हाल 
 

इस दौरान उन्होने 5 अर्धशतक लगाए हैं। डुप्लेसी के बाद यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों में  47.56 की औसत और 159.70 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होगा।ऐसे में यशस्वी गुजरात के खिलाफ बड़ी पारी खेलते हैं तो वह डुप्लेसी से ऑरेंज कैप छीन सकते हैं। यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में गजब की फॉर्म में चल रहे हैं, उनके बल्ले से इस सीजन एक शतक भी निकल चुका है।

IPL 2023, RR vs GT : राजस्थान की टक्कर होगी गुजरात से, जानिए कैसा रहेगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 

लय जारी रखते हैं तो गुजरात के खिलाफ धमाल मचा सकते हैं। डुप्लेसी और जायसवाल के अलावा डेवोन कॉनवे , विराट कोहली और रितुराज गायकवाड़ भी ऑरेंज कैप की रेस में हैं। डेवोन कॉनवे ने 10 मैचों में 59.14 की औसत और 144.25 की स्ट्राइक रेट से 414 रन बनाए हैं ।

KKR के खिलाफ मिली हार पर भड़के SRH के कप्तान Aiden Markram, इस चीज को माना जिम्मेदार
 

विराट कोहली ने 9 मैचों में 45.50 की औसत और 137.87 की स्ट्राइकट रेट से 364 रन बनाए हैं।वहीं रितुराज गायकवाड़ ने 10 मैचों में 44.25 की औैसत और 145.67 की स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए हैं।ऑरेंज कैप की रेस रोमांचक चल रही है, जिसमें और भी कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।


आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज 
फाफ डुप्लेसी -466
यशस्वी जायसवाल -  428
डेवोन कॉनवे -414
विराट कोहली 364
रितुराज गायकवाड़- 354