IPL 2023: रोमांचक जीत से खुश हुए कप्तान KL Rahul, इस खिलाड़ी को बताया LSG का असली हीरो
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आरसीबी के खिलाफ मिली रोमांचक जीत से कप्तान केएल राहुल खुश नजर आए। आरसीबी को बेहद रोमांचक मैच में बीते दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक विकेट से हरा दिया। जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के तारीफों के पुल बांधे हैं।मुकाबले में लखनऊ के सामने 213 रनों का लक्ष्य था, जिसे टीम ने निकोलस पूरन की 19 गेंद में 62 और मार्कस स्टोइनिस की 65 रन की पारी के दम पर हासिल किया।
मैच में जीत के बाद कप्तान केएल राहुल ने बड़ा बयान देते हुए कहा, अविश्वसनीय।चिन्नास्वामी स्टेडियम जहां खेलकर मैं बड़ा हुआ और यहीं सबसे ज्यादा मैचों के नतीजे आखिरी गेंद पर आते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि, हमें पता था कि इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।उन्होंने पॉवर प्ले में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हम अगर मैच जीते हैं तो पूरन और स्टाइनिस की वजह से।
यही वजह है कि हमने पूरन, स्टोइनिस आयुष बडोनी जैसे दमदार खिलाड़ियों को टीम में लिया।बडोनी फिनिशर की भूमिका निभाना सीख रहा है। बता दें कि कप्तान केएल राहुल टीम के लिए मैच में ओपन करने उतरे थे, लेकिन वह 18 रन बना सके थे।
IPL 2023 RCB vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने दर्ज की रोमांचक जीत, आरसीबी को 1 विकेट से हराया
शुरुआत से ही टीम दबाव में थी और ऐसे मुश्किल वक्त में मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंदों में 6 चौके और पांच छक्के की मदद से 65 रन की पारी खेली। वहीं निकोलस पूरन ने 19 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्के के साथ 62 रन बनाए। निकोलस पूरन के दम पर टीम जीत के लक्ष्य के करीब पहुंची।वहीं आयुष बडोनी ने 24 गेंदों में 4 चौके जड़ते हुए महत्वपूर्ण 30 रन का योगदान दिया।