IPL 2023: SRH को मात देकर RCB ने Points Table में मचाई खलबली, जानिए प्लेऑफ का गणित
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।आईपीएल 2023 में बीते दिन आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया ।जीत के साथ ही आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचाई है।आरसीबी अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई है,जबकि मुंबई इंडियंस पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
हालांकि पहले टॉप 3 टीमों में गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बनी हुई है ,लेकिन आरसीबी की जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल रोचक हो गया है ।गुजरात टाइटंस 13 मैचों में 18 अंकों के साथ टॉप पर विराजमान है।गुजरात प्लेऑफ का टिकट ले चुकी है ,जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स 13 मैचों में 15 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है ।वहीं 13 मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स के भी 15 अंक हैं।
IPL 2023: इस खिलाड़ी को फैंस ने सरेआम बताया 'फ्रॉड', सोशल मीडिया पर जमकर किया ट्रोल
मुंबई इंडियंस और आरसीबी के 14-14 अंक हैं,लेकिन नेट रन रेट बेहतर होने की वजह से आरसीबी चौथे नंबर पर है।इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स 12 अंक के साथ छठे स्थान पर , केकेआर सातवें और पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर काबिज है,इन दोनों टीमों के भी 12-12 अंक हैं।दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आखिरी दो स्थानों पर हैं।ये दोनों ही टीमें प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं।
RCB के खिलाफ आया Heinrich Klaasen का तूफान, शतक जड़कर गेंदबाजों की जमकर उधेड़ी बखिया
बता दें कि आईपीएल 2023 सीजन का लीग स्टेज अंतिम दौर में चल रहा है ।21 मई तक लीग मैच खेले जाने तय हैं और इसके बाद प्लेऑफ के मैच शुरु होंगे । प्लेऑफ को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हुई है।अभी भी कई टीमों के बीच पेंच फंसा हुआ है।ऐसे में आने वाले मैच और महत्वपूर्ण रहने वाले हैं,जिनसे और समीकरण बदल सकते हैं।देखने वाली बात होगी कौन सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचती हैं।