IPL 2023: पंजाब किंग्स को लगाया चूना, 10 करोड़ी बल्लेबाज हुआ बूरी तरह फ्लॉप, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की भिड़ंत राजस्थान से हो रही है। मुकाबले में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी खराब ही रही। पंजाब किंग्स का 10 करोड़ी बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ और अपनी टीम को चुना लगा गया।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।
पंजाब किंग्स ने शुरुआत में जल्दी विकेट गंवा दिए थे, लियाम लिविंगस्टोन से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन वह भी फ्लॉप साबित हुए।पावरप्ले में ही पंजाब ने अपने तीन विकेट गंवा दिए थे।इसी बीच लियाम लिविंगस्टोन का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका।
IPL 2023 बीच सीजन में टीम का छोड़ा साथ तो MI के इस खिलाड़ी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर
सातवें ओवर में नवदीप सैनी ने उन्हें गेंद पर बोल्ड किया।बता दें कि इस ओवर की तीसरी गेंद सैनी ने लियाम लिविंगस्टोन को डाली । उनके द्वारा कराई गई गुड लेंथ गेंद पर बल्लेबाज ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलने का मन बनाया । लेकिन गति बीट होते हुए गेंद सीधा मिडिल स्टंप्स पर जा लगी और लिविंगस्टोन को पवेलियन के लिए रवाना होना पड़ा।लियाम लिविंगस्टो ने 13 गेंदों में 9 रन बनाए।
PBKS vs RR:पहले ही ओवर में प्रभसिमरन ने गंवाया विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने लपका शानदार कैच
उनके आउट होने के बाद राजस्थान के खिलाड़ी खुशी से झूमते नजर आए।साथ ही उन्होंने इसका जश्न भी मनाया। दूसरी ओर फ्रेंचाइजी की मालिकन प्रीति जिंटा काफी निराश दिखीं।वैसे लिविंगस्टोन के प्रदर्शन पर निरंतरता नहीं रही है। लेकिन उन्होंने इस सीजन विस्फोटक पारी खेली हैं। हालांकि वह टीम के लिए उतने उपयोगी नहीं साबित हुए हैं। पंजाब किंग्स मुश्किल परिस्थिति में है।ऐसे में लिविंगस्टोन को बड़ी पारी खेलकर टीम को फायदा पहुंचाना चाहिए था।