IPL 2023: DC पर CSK की जीत के बाद Points Table में मची खलबली, देखें ताजा अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के 55 वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को रौंदा दिया। मुकाबले की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए, लेकिन इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवर में 8 विकेट पर 140 रन ही बना सकी।चेन्नई सुपरकिंग्स की शानदार जीत और दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ ही प्वाइंट्स टेबल में बदलाव हो गया है।
CSK vs DC Highlights: धोनी की टीम ने फिर मचाया धमाल, चेन्नई ने दिल्ली को 27 रनों से रौंदा
दरअसल जीत के साथ ही सीएसके ने प्लेऑफ की दावेदारी की है।वहीं दिल्ली कैपिटल्स की हार के साथ मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्लेऑफ की राह इतनी आसान नहीं होगी।इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपरकिंग्स के 15 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने खेले 12 मैचों में से 7 के तहत जीत दर्ज की है , जबकि 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका।
IPL 2023: धोनी के छक्कों पर बेटी जीवा भी झूमीं, जमकर बजाई सीटियां देखें VIDEO
दिल्ली कैपिटल्स अंक तालिका में सबसे आखिर में मौजूद ह ।दिल्ली को 11 मैचों में से चार के तहत जीत मिली और 7 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं बाकी टीमों की बात करें तो गुजरात टाइटंस 15 अंक लेकर टॉप पर है। गुजरात ने अपने खेले 11 मैचों में से 8 के तहत जीत दर्ज की है और तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा ।
DC vs CSK:लाइव मैच में MS Dhoni ने अपने साथी खिलाड़ी को जड़ा झन्नाटेदार थप्पड़, जमकर वायरल हुआ VIDEO
मुंबई इंडियंस 11 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक लेकर तीसरे नंबर पर है। लखनऊ सुपर जायंट्स 11 मैचों में 5 जीत के साथ 11 अंक लेकर चौथे नंबर पर है।केकेआर 11 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर छठे स्थान पर है। आरसीबी 11 मैचो में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर सातवें नंबर पर है। पंजाब किंग्स 11 मैचों में 5 जी के साथ10 अंक लेकर आठवें स्थान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद 10 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर नौवें नंबर पर है।