×

IPL 2024 में CSK ने MI को मात देकर Points Table में मचाई ख़लबली, देखें सभी टीमों का हाल
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2024 में रोमांचक और कांट की टक्कर के मैच खेल रहे हैं। बीते दिन दो मैच खेले गए, जहां पहले मैच के तहत केकेआर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया।वहीं दूसरे मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रन से मात देने का काम किया। मुंबई और सीएसके मैच की बात करें तो वानखेड़े स्टेडियम में टक्कर हुई।

KKR vs LSG Highlights फिल सॉल्ट के तूफान में उड़ी लखनऊ, केकेआर ने 8 विकेट से जीता मुकाबला 
 

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 20 ओवर में रितुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे के अर्धशतक साथ ही धोनी की विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवर में 4 विकेट पर 206 रन बनाए।मुंबई इंडियंस के लिए रोहित ने शतक लगाया, लेकिन टीम निर्धारित 20 ओवर  में 6 विकेट पर 186 रन बना सकी।

IPL 2024 MI vs CSK Live मुंबई इंडियंस ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI 
 

मुंबई पर चेन्नई की जीत के बाद अंक तालिका में भी बदलाव हो गया है।सीएसके अंक तालिका में 6 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।चेन्नई का नेट रन रेट +0.726 का है।अंक तालिका में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की मौजूदगी है, जिसके 6 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर टॉप पर है।

राजस्थन रॉयल्स का नेट रन रेट +0.767 है। केकेआर 5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। कोलकाता का नेट रन रेट +1.688 का है।बाकी टीमों की बात करें तो  सनराइजर्स हैदराबाद 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। लखनऊ सुपरजायंट्स भी 6 अंक के साथ पांचवें और गुजरात टाइटंस बी 6 अंक के साथ छठे स्थान पर है। पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के 4-4 अंक हैं। यह क्रमश: सातवें, आठवें और नौवें स्थान पर हैं। सबसे आखिर में मुंबई इंडियंस की टीम है जिसके 6 मैचों में एक जीत के साथ 2 अंक हैं।

IPL 2024, PBKS vs RR Live पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए रखा 148 रनों का लक्ष्य