×

IPL 2023 में Hardik Pandya नहीं दिखा पा रहे हैं जलवा, टूर्नामेंट में अब तक ऐसा रहा प्रदर्शन 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन में हार्दिक पांड्या अपने रंग में नजर नहीं आ रहे हैं।गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जा रहे मैच में हार्दिक पांड्या बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर सके। हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन की पारी खेली। हालांकि हार्दिक पांड्या ने मुंबई के खिलाफ पारी के दौरान गेंदबाजी में कमाल करते हुए रोहित शर्मा के रूप में अहम विकेट लिया। मौजूदा सीजन के तहत हार्दिक पांड्या का बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है।

IPL 2023,GT vs MI Live:  गिल, मिलर और मनोहर ने बल्ले से दिखाया जलवा, गुजरात ने मुंबई को दिया 208 रनों का लक्ष्य

इस सीजन उन्होंने 6 मैच खेले हैं जिसमें बल्लेबाजी करते हुए 21.3 की औसत और 117.4 की स्ट्राइक रेट से महज 128 रन बनाए हैं।इस दौरान उनके बल्ले से अब तक केवल एक अर्धशतक निकला है। हार्दिक पांड्या ने अपने खेले मैचों में 8, 5, 8, 28, 66 और 13 रनों की पारियां खेली हैं।

GT vs MI: मोहम्मद शमी और रिद्धिमान साहा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, आईपीएल में  किया ये कमाल 

मुंबई के खिलाफ इस मैच से पहले हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में भी कमाल नहीं कर सके थे, उन्हें एक ही विकेट मिला था। बता दें कि हार्दिक पांड्या सफल कप्तान और खिलाड़ी हैं।पिछलेसीजन यानि 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने में हार्दिक पांड्या ने बड़ी भूमिका निभाई थी।

IPL 2023 GT vs MI: मुंबई के खिलाफ शुभमन गिल बल्ले से मचाया कोहराम, जड़ी सीजन की तीसरी फिफ्टी

पिछले सीजन  हार्दिक पांड्या लय में दिखाई दिए थे। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 20223 में बल्लेबाजी करते हुए 15 पारियों में 44.3 की औसत और 131 .3 के स्ट्राइ रेट से 487 रन बनाए थे।इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे। वहीं उनका हाईस्कोर 87 रनों का रहा था ।इसके अलावा गेंदबाजी में उन्होंने 27.8 की औसत से 10 विकेट चटकाए थे।