×

 RR के खिलाफ GT की धमाकेदार जीत के बाद Hardik Pandya ने दिया बड़ा बयान, इन 2 खिलाड़ियों को दिया श्रेय
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2023 के 48 वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करने का काम किया। मुकाबले में गुजरात टाइटंस की घातक गेंदबाजी के आगे राजस्थान की टीम पूरे 20 ओवर तक नहीं टिक सकी और 118 रनों पर ढेर हो गई।गुजरात टाइटंस जीत के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गई है। गुजरात टाइटंस की धमाकेदार जीत से कप्तान हार्दिक पांड्या भी खुश नजर आए।

IPL 2023: शर्मनाक शिकस्त से आगबबूला हुए राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन, इनके सिर फोड़ा हार का ठीकरा
 

मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने बात करते हुए कहा कि, राशिद और नूर को मैंने उनका काम करने दिया, क्योंकि वे जानते हैं कि वे अपने  डिपार्टमेंट में क्या बेहतर कर सकता है।वे इस बारे में बहुत आश्वस्त हैं कि वे क्या करना चाहते हैं, हम तभी बातचीत करते हैं जब चीजें सही नहीं चल रही होती हैं ।

IPL 2023: धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ की दहलीज पर गुजरात टाइटंस, Points Table में मच गई खलबली

साथ ही उन्होंने कहा कि, मैंने पिछले मुकाबले में निर्णय लेने में कुछ गलतियां की थीं लेकिन शुभमन के आउट होने तक मेरा काम आधा हो चुका था। मैं तब भी अपनी जिम्‍मेदारी निभाने से नहीं चूका और पिछले मैच से मैंने सीखा ही है।

 RR vs GT Highlights: गुजरात का बड़ा धमाका, राजस्थान को उसके घर में 9 विकेट से रौंदा
 

मैं गलतियों को स्वीकार करने से नहीं कतराता, मेरे लिए सफल होने की कुंजी को स्वीकार करना।गुजरात टाइटंस के लिए तीन विकेट राशिद खान ने लिए , वहीं  नूर अहमद दो विकेट मिले।बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या और रिद्धिमान साहा ने अच्छा किया ।  रिद्धिमान साहा ने 34 गेंदों में नाबाद41 रन की पारी खेली।हार्दिक पांड्या ने 15 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए। शुभमन गिल ने 35 गेंदों में 36 रन की पारी खेली।