×

IPL 2023 में GT vs MI के बीच होगी हाईवोल्टेज भिड़ंत, मैच से पहले अहमदाबाद से आई बड़ी खुशख़बरी 
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 में लगातार तीन मुकाबलों में जीत के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स से मात खाने वाली मुंबई इंडियंस मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच खेलेगी।यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।मुंबई इंडियंस आईपीएल में एकमात्र टीम है जिसने गुजरात के खिलाफ लक्ष्य डिफेंड करते हुए जीत हासिल की है।

IPL 2023 GT vs MI : बल्लेबाज या गेंदबाज किसका देखने को मिलेगा जलवा, जानिए गुजरात -मुंबई की पिच रिपोर्ट 
 

 

मुकाबले से पहले अहमदाबाद से बड़ी खुशख़बरी यह है कि बारिश का खतरा नहीं है। गुजरात और मुंबई के मैच में बारिश ख़लल नहीं डालेगी और पूरे ओवर का खेल देखने को मिलेगा।तापमान 26 से 39 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है ।

IPL 2023: भुवनेश्वर कुमार के पैरों में जा गिरे वॉर्नर, मैदान पर घटी ये घटना, देखें वायरल VIDEO
 

इस हिसाब से यह साफ है कि फैंस को पूरा मैच देखने को मिलेगा। बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम को फिर से जीत की राह पर लौटना है तो उसे डेथ ओवरों की गेंदबाजीं में सुधार करना होगा।आईपीएल में अब तक दोनों टीमों के बीच एक ही मैच खेला गया ।पिछले सीजन मुंबई के लिए खराब रहा था,लेकिन टीम ने गुजरात पर जीत हासिल की थी। इसबार भी मुंबई पिछला शानदार प्रदर्शन दोहराना चाहेगी।

 IPL 2023 SRH vs DC: हार से निराश हुए हैदराबाद के कप्तान Aiden Markram, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

 

बता दें कि गुजरात टाइटंस डिफेंडिंग चैंपियन है। पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम ने खिताब जीता था। वहीं मुंबई इंडियंस का पिछले सीजन खराब प्रदर्शन रहा था और वह अब तक पांच बार की खिताब विजेता टीम है।मौजूदा सीजन के तहत  गुजरात और मुंबई दोनों टीमें ही कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही हैं।मुंबई इंडियंस की निगाहें प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति में सुधार करने पर रहने वाली हैं।