×

GT vs MI, Qualifier 2 IPL 2023 : गुजरात के ये तीन खिलाड़ी मुंबई के लिए बनेंगे खतरा, अकेले ही पलट देते हैं मैच
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस का सामना मुंबई इंडियंस से होगा।मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला है। दोनों टीमों की निगाहें फाइनल में पहुंचने पर रहने वाली हैं। ऐसे दोनों ही टीमों अपने बड़े खिलाड़ियों से मैच विनर प्रदर्शन की उम्मीद करने वाली हैं। हम यहां गुजरात टाइटंस टीम के तीन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं जो मुंबई इंडियंस के लिए खतरा बनेंगे।

GT vs MI Dream11 Prediction: क्वालिफाई-2 में ऐसे चुने फैंटसी टीम, जानिए किसे बनाए कप्तान, उपकप्तान
 

शुभमन गिल - गुजरात के सलामी जबरदस्त फॉर्म में हैं। उन्होंने मौजूदा सीजन में रनों की बरसात की है। शुभमन गिल ने इस सीजन  अपने 15 मैचों में खेलते हुए 55.54 की औसत और 149.17 की स्ट्राइक रेट से 722 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक लगाए हैं, वहीं चार अर्धशतक जड़े हैं । वहीं शुभमन गिल का हाईस्कोर नाबाद 104 रन रहा है।

IPL 2023 के फाइनल में CSK vs GT के बीच हुई टक्कर तो बनेगा ये बड़ा रिकॉर्ड, पहले कभी नहीं हुआ ऐसा
 

राशिद खान - गुजरात के घातक स्पिनर राशिद खान मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।राशिद ने इस सीजन अच्छी गेंदबाजी की है और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर हैं। राशिद खान ने 15 मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं।माना जा रहा है कि  एक बार फिर उनकी फिरकी का जादू चलता है तो वह मुंबई के होश उड़ा देंगे।

GT vs MI Qualifier 2: गुजरात -मुंबई के बीच होगी टक्कर, जानिए कैसा रहने वाला है पिच और मौसम का हाल
 

मोहम्मद शमी- गुजरात के लिए इस सीजन मोहम्मद शमी ने भी घातक गेंदबाजी की है। फिलहाल मोहम्मद शमी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।मोहम्मद शमी ने 15 मैचों में खेलते हुए 26 विकेट चटकाने का काम किया है।मोहम्मद शमी की  गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस का तेज गेंदबाजी विभाग काफी मजबूत हो जाता है।