GT vs KKR : अहमदाबाद में छाए रिंकू सिंह; आखिरी ओवर में 5 लगातार छ्क्के जड़ रचा इतिहास, जानें अंतिम ओवर का रोमांच- VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। केकेआर के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके छा गए ।रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ मैच में आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर इतिहास रच दिया और साथ ही अपनी टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी । मुकाबले में गुजरात के कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए थे।
पहाड़ से लक्ष्य का पीछा कर रही केकेआर की टीम जब ज्यादा दबाव में आ गई तब राशिद खान ने 17 वें ओवर में हैट्रिक ली । कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन चाहिए थे और जीत की संभावना कम थी। लेकिन रिंकू सिंह ने यहां वो कर दिखाया, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी।
रिंकू सिंह ने यश दयाल के आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिलाई।रिंकू सिंह ने मुकाबले में 21 गेंदों में एक चौका और 6 छक्के की मदद से नाबाद 48 रन बनाए। 228 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अनहोनी को होनी कर दिया।मैच में आखिरी ओवर के रोमांचक की बात करें तो यश दयाल की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया ।इसके बाद रिंकू सिंह ने स्ट्राइक ली।
रिंकू सिंह ने ओवर की दूसरी गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का जड़ा। तीसरी गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर से छक्का मारा।वहीं चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा। रिंकू सिंह यही नहीं रुके उन्होंने पांचवीं गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा । इसके बाद आखिरी गेंद पर भी लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का मारकर जीत दिलाई।
आखिरी ओवर का रोमांच
गेंद रन
एक उमेश यादव ने यश दयाल की गेंद पर एक रन लिया
दो रिंकू सिंह ने कवर के ऊपर से छक्का लगाया
तीन रिंकू सिंह ने स्क्वायर लेग पर सिक्स मारा
चार रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ पर छक्का जड़ा
पांच रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन पर सिक्स मारा
छह रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑन पर छक्का मारा