×

GT vs DC Live: दिल्ली के खिलाफ जीत के लिए हार्दिक पांड्या ने चली तगड़ी चाल, प्लेइंग इलेवन को लेकर लिया बड़ा फैसला
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 के तहत मंगलवार को गुजरात टाइटंस की भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से हो रही है। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चुना । दिल्ली कैपिटल्स मैच में बदलाव के साथ उतरी है।मिचेल मार्श की जगह रिलो रोसो खेल रहे हैं। मिचेल मार्श बीमार होने के चलते बाहर हो गए हैं।

IPL 2023, GT vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी बीमार होकर हुआ बाहर 
 


दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने तगड़ी चाल चलते हुए बिना बदलाव के साथ ही टीम उतारी है।हार्दिक पांड्या ने वही टीम उतारी है जो पिछले मैच के तहत खेली थी।गुजरात टाइटंस इस सीजन के तहत शानदार फॉर्म में चल रही है। यही नहीं वह घरेलू मैदान का फायदा उठाते हुए दिल्ली को मात दे सकती है।एक तरह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस का पलड़ा ही भारी नजर आ रहा है।

IPL 2023, GT vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, जानिए कैसा है दोनों टीमों का प्लेइंग XI

आईपीएल 2023 सीजन के तहत गुजरात टाइटंस ने कुल 8 मैच अब तक खेले हैं । इन मैचों में से जहां हार्दिक पांड्या की टीम 6 के तहत जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। गुजरात टाइटंस 12 अंक के साथ टॉप पर है।ऐसे में आज का मैच अगर वह जीतती तो फिर प्लेऑफ में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार होगी। गुजरात टाइटंस के उलट दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति अंक तालिका में बहुत ही खराब है। दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 8 मैच खेल लिए हैं, लेकिन अब तक दो ही मैचों में जीत दर्ज की है और छह मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा । दिल्ली की टीम 4 अंक लेकर अंक तालिका में सबसे आखिर में है।

GT vs DC के मैच को लेकर हुई बड़ी भविष्यवाणी, कौन जीत सकता है आज का मैच
 

दिल्ली : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फ़िल सॉल्ट, मनीष पांडे, राइली रुसो, प्रियम गर्ग, अक्षर पटेल, रिपल पटेल, अमन ख़ान, कुलदीप यादव, अनरिख़ नॉर्खिए, इशांत शर्मा

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : ख़लील अहमद, ललित यादव, यश धुल, अभिषेक पोरेल, प्रवीण दुबे

गुजरात : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद ख़ान, मोहम्‍मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद, जॉश लिटिल

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी