IPL 2023 बीच सीजन में टीम का छोड़ा साथ तो MI के इस खिलाड़ी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। मुंबई इंडियंस के एक स्टार क्रिकेटर पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का गुस्सा जमकर फूटा है। बता दें कि यह स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2023 के बीच मुंबई इंडियंस का साथ जो छोड़ चुका है।अगर आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो मुंबई के लिए प्लेऑफ में जाना मुश्किल होगा। जिस खिलाड़ी पर सुनील गावस्कर भड़के हैं, वह कोई और नहीं बल्कि पूर्व तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर हैं।
PBKS vs RR:पहले ही ओवर में प्रभसिमरन ने गंवाया विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने लपका शानदार कैच
दिग्गज सुनील गावस्कर अपनी बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को जमकर खरी-खोटी सुनाई है। उन्होंने समाचार पत्र के एक कॉलम में लिखा कि मुंबई इंडियंस को जोफ्रा आर्चर से कुछ नहीं मिला है।
MS Dhoni के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट, साथी खिलाड़ी ने ये बयान देकर मचाया तहलका
मुंबई की टीम ने भारी रकम खर्च कर इस उम्मीद से टीम में शामिल किया कि वह फिट होने के बाद टीम के लिए खेल पाएंगे , लेकिन ऐसा नहीं हुआ।आर्चर पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद खेलने आए। दिग्गज ने कहा कि आर्चर को अपने पूरी तरह से फिट ना होने के बारे में टीम मैनेजमेंट को बताना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
IPL 2023 PBKS vs RR Live: राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, देखें यहां दोनों टीमों की प्लेइंग XI
दिग्गज सुनील गावस्कर यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि,जोफ्रा आर्चर भले ही चोटिल हो गए, लेकिन उन्हें अपने देश में वापस नहीं लौटना चाहिए था।भले ही वह एक मैच नहीं खेलते ,लेकिन टीम के साथ उन्हें अंत तक रुकना था।सुनील गावस्कर का तो यह तक कहना है कि कोई भी खिलाड़ी अगर पूरे सीजन तक टीम के साथ नहीं रुकता है तो उसे एक भी रूपया नहीं देना चाहिए और साथ ही कड़ा एक्शन भी लेना चाहिए।