CSK vs LSG: मोईन अली नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए था 'मैन ऑफ द मैच', जानिए आखिर क्यों खड़ा हुआ सवाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चेन्नई सुपरकिंग्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन से मात देकर आईपीएल 2023 में अपना जीत का खोल लिया है। पहले मैच में गुजरात के हाथों 5 विकेट से हारने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने अब शानदार वापसी करके दिखाई है। चेन्नई की जीत के बाद सीएसके के ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोईन अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मोईन अली ने मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए सीएसके की जीत में योगदान दिया।
IPL 2023 : केएल राहुल के फ्लॉप प्रदर्शन को देख आगबबूला हुए फैंस, मीम्स के जरिए सुनाई खरी-खोटी
मोईन अली ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। वैसे मोईन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना भले ही गया, लेकिन एक और खिलाड़ी इस अवॉर्ड को पाने का असली हकदार था । कहीं ना कहीं चेन्नई सुपरकिंग्स के एक खिलाड़ी के साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई है ।
CSK vs LSG Most Sixes Highlights: पहले गायकवाड़ फिर धोनी ने जमकर उड़ाए छक्के, देखें हाइलाइट्स
सीएसके के जिस खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं बल्कि धाकड़ खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी हैं।चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने 3 गेंदों में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 12 रन बनाए थे।महेंद्र सिंह धोनी की इस पारी में दो गगनचुंबी छक्के शामिल थे।
बता दें कि सीएसके ने लखनऊ सुपरजायंट्स को 12 रन से हराने का काम किया । ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी की वह 12 रनों की अनमोल पारी ही चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत की असली वजह साबित हुई।बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने जिस तरह लखनऊ के खिलाफ बल्लेबाजी की थी, वह पुराने अवतार में नजर आए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने अपने जमकर तेवर दिखाए।
IPL 2023 में CSK की धमाकेदार जीत के बाद Points Table में हुआ फेयरबदल, जानिए बाकी टीमों का हाल